Friday, January 23

IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बीते रविवार से शुरू हुई वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्यूंकि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की पुष्टि करते हुए उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया है। इस बीच हम बता देना चाहते हैं कि पंत शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे।

ऋषभ पंत को लेकर BCCI ने क्या जारी किया बयान :-

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि, “बीते शनिवार को दोपहर BCA स्टेडियम में अभ्यास के दौरान पंत को दाहिनी तरफ पेट के हिस्से (लैटरल एब्डॉमिनल एरिया) में अचानक दर्द उठा था। तब उनको तुरंत MRI स्कैन के लिए ले जाया गया था।

Rishabh Pant
Rishabh Pant

लेकिन जांच में पता चला कि उनको साइड स्ट्रेन हुआ है। इसके चलते हुए अब वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर कर हो गए हैं। इसके बाद भारतीय पुरुष चयन समिति ने ध्रुव जुरेल को पंत के स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में चुना था। इसके चलते हुए अब वह भारतीय टीम से जुड़ गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल :-

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम से शुरू होगी। इसके अलावा बड़ोदा क्रिकेट एसोसिएशन पहली बार पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है। जबकि इस बार न्यूजीलैंड की टीम एक नए संयोजन वाली टीम के साथ भारत आई है।

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

तभी तो अब इन मैचों के रोचक रहने की उम्मीद है। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का तीसरा मैच 17 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस समय भारतीय टीम ने पहले वन्डफे मैच को जीतकर सीरीज में फिलहाल 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version