Friday, August 15

बीते दिन यानी 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL 2024 के दूसरे सीजन का फाइनल खेला गया। इस मैच में स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी ने उनका पहला डब्ल्यूपीएल का खिताब अपने नाम किया। उनकी टीम ने खिताबी मुकाबले में 8 विकेट रहते जीत दर्ज की। इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दोनों ही डिपार्डमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात्र 113 रन पर आउट कर दिया। इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने आसानी से इस स्कोर को हासिल कर लिया। जीत के बाद मंधाना ने बड़ी बात कही है।

मुझे मेरी टीम पर गर्व- स्मृति मंधाना

आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा है कि ये जीत के साथ उनके लिए उनकी अभिव्यक्ति से बाहर आना कठिन हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं कहूंकी कि मुझे टीम पर गर्व है। हमारा बेंगलुरु चरण वास्तव में अच्छा था। हम दिल्ली आए और दो बार करारी हार हुई। हमने इसी बारे में बात की कि हमें सही समय पर अपने कदम बढ़ाने की जरूरत है। पिछले साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया। क्या गत हुआ, क्या सही हुआ। टीम मैनेजमेंट ने बस इतना कहा कि यह आपकी टीम है, इसके अपने तरीके से बनाएं। उन्हें प्रणाम। आरसीबी के लिए यह बहुत अधिक है। मैं  ट्रॉफी जीतने वाली अकेली नहीं हूं। टीम ने ट्रॉफी जीती है।

इसके बाद आरसीबी की कप्तान ने कहा कि, मैं वह व्यक्ति नहीं हू। यह शायद टॉप पांच में हैं। जाहिर तौर पर विश्वकप इसमे टॉप पर होगा। फैंस के लिए एक मैसेज है। सबसे वफादार फैंस। एक बयान हमेशा सामने आता है वह है ई साला कप नामदे। अब यह ई साला कप नामदु है। कन्नड़ मेरी पहली भाषा नहीं है लेकिन फैंस के लिए यह कहना काफी महत्वपूर्ण था।


फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 44 रन की पारी खेली। बाकि किसी भी बल्लेबाज सही बल्लेबाजी करने में नाकामयाब रहे। दिल्ली की टीम को आरसीबी के गेंदबाजों ने मात्र 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। आरसीबी की तरफ से श्रेयंका पाटिल ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी करने किए आई आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। मंधाना ने 13, सोफी डिवाइन ने 32 और टीम की भरोसेमंद बल्लेबाज एलिस पैरी ने 35 रनों का योगदान दिया। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने चौका लगाकर आरसीबी की टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 से ठीक पहले रिंकू सिंह और नितीश राणा ने दी चेतावनी

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Rohit Sharma of Mumbai Indians shared a video while practicing.

Leave A Reply

Exit mobile version