चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया। इसके चलते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। वहीँ भारतीय तेज गेंदबाज पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेले हैं। जिसमें उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की।
मोहम्मद शमी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में 18 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 18 पारियों में 13.52 की शानदार गेंदबाजी औसत से 55 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।
इसके अलावा अब चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मुकाबले में खेलते हुए इस तेज गेंदबाज ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिया है। वहीं इस बीच अब वह ICC टूर्नामेंट में (वनडे प्रारूप) में सबसे ज्यादा विकेट (60) लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके चलते हुए उन्होंने अब इस मामले में जहीर खान (59 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है।
रविंद्र जडेजा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 27.50 की शानदार गेंदबाजी औसत और 4.78 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 16 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। जबकि वनडे विश्व कप में इस स्टार ऑल राउंडर ने 21 मैचों में खेलते हुए 30.70 की गेंदबाजी औसत के साथ 30 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था। उस समय उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 33 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह कारनामा उन्होंने साल 2023 के वनडे विश्व कप में किया था।
शाहिद अफरीदी :-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी इस विशेष सूची में शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने कुल 13 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 30.50 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।
इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट भी लिए थे। तब उन्होंने साल 2004 में केन्या टीम के खिलाफ खेलते हुए 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा वनडे विश्व कप में इस दिग्गज ने 27.70 की औसत के साथ 30 विकेट लिए थे। तब उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था।
ग्लेन मैक्ग्रा :-
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा अभी भी वनडे विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 39 मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 18.19 की औसत के साथ 71 विकेट लिए थे।
इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था। इसके अलावा इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 12 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 19.61 की गेंदबाजी औसत के साथ 21 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट भी लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।