Champions Trophy 2025
अगले साल होने वाले चैंपियन ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम वहां जाने को तैयार नही है अगर भारतीय टीम पाकिस्तान मैच खेल्काने नही जाएगी तो भारत ऐसी स्थिति में श्रीलंका और दुबई में अपने मुकाबले खेल सकती है।
Champions Trophy 2025: बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लिए बजट की मंजूरी दे है क्यूंकि अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के अलावा दूसरी जगह मैच खेलेगी तो खर्च बढ़ने की संभावना अधिक है। ऐसे में पाकिस्तान को करीब 45 लाख डॉलर भारत सरकार ने दिया है।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान
चैंपियन ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैंपियन ट्रॉफी के लिए मेजबान पाकिस्तान को 586 करोड़ रुपये दिए हैं। भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नही है।
ऐसे में टीम इंडिया अपना मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेल सकती है। इसके लिए ICC ने बजट आवंटित कर दिया है, लेकिन इसको लेकर अभी तक अधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
Champions Trophy 2025: करीब 7 करोड़ डॉलर की बजट की दी मंजूरी
PTI के एक खबर के मुताबिक ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियन ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने के लिए करीब 7 करोड़ डॉलर की बजट की मंजूरी दी है। ICC के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने इतने करोड़ के बजट को मंजूरी दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अनुमानित बजट के साथ 45 लाख डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिए दिए गए हैं। ये 7 करोड़ डॉलर भारतीय रुपये में करीब 586 करोड़ होगा।
Champions Trophy 2025: श्रीलंका और दुबई में खेल सकती है अपने मैच
दरअसल, भारत ने किसी भी हाल में चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने के मुड़ में नही है। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नही जाती है तो इसे हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका और दुबई में आयोजित हो सकते हैं।
ऐसी स्थिति में खर्च काफी बढ़ जाएगा इसी वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए अतिरिक्त बजट को मंजूरी दी है। अगर टीम इंडिया किसी दूसरे वेन्यु पर मुकाबला खेलती है तो उसके लिए 45 लाख डॉलर दिए गए हैं। लेकिन अनुमान लगाया गया है कि यह राशि कम बताया जा रहा है।