SL vs IND 1st ODI: Uncapped Pacer Mohamed Shiraz Make His International Debut For Sri Lanka

मेजबान श्रीलंका और भारत के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला (SL vs IND 1st ODI) कोलम्बो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका की ओर से अनकैप्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज (Mohamed Shiraz) ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है।

Mohamed Shiraz Make His International Debut

बता दें कि, मोहम्मद शिराज को मथीषा पथिराना और दिलशान मदुशंका के चोटिल होने के बाद अनकैप्ड तेज गेंदबाज एहसान मलिंगा के साथ रिप्लेसमेंट के रूप में श्रीलंका की वनडे स्क्वाड में जगह मिली थी। वह पहली बार श्रीलंका की ओर से वनडे या अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने जा रहे हैं। हालाँकि, वह इससे पहले श्रीलंका ए टीम का हिस्सा रह चुके हैं और 50-ओवरों के मैचों (लिस्ट-ए क्रिकेट) में उनके आंकड़े बेहद ही अच्छे रहे हैं।

ऐसा रहा है Mohamed Shiraz का अब तक का क्रिकेट करियर

SL vs IND 1st ODI: Mohamed Shiraz Make His International Debut

फरवरी 1995 में कैंडी में जन्मे 29 वर्षीय मोहम्मद शिराज लंबे समय से क्लब क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। उन्होंने साल 2016 में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में, 2017 में लिस्ट-ए क्रिकेट में और 2018 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।

शिराज ने अपने करियर में अब तक 49 फर्स्ट-क्लास मैचों में 31.31 की औसत और 51.4 की स्ट्राइक रेट से 125 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा, 47 लिस्ट-ए मैचों में उनके नाम 17.52 की औसत से 80 विकेट और 23 टी20 मैचों में 19.00 की औसत से 23 विकेट दर्ज हैं।

Mohamed Shiraz

लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो, मोहम्मद शिराज ने अपने करियर में 6/21 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ तीन पारियों में 5 विकेट हॉल भी पूरा किया है। इसके अलावा, इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी 4.57 की और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 22.9 की रही है।

भारत के खिलाफ पहले वनडे के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version