AFG vs AUS, Champions Trophy 2025: आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टूर्नामेंट का 10वां लीग मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में टॉस को जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। वहीं इस मैच में सिक्का अफगानिस्तान की टीम के पक्ष में गिरा है। इसके चलते हुए अफगानिस्तान की टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी है।
टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी :-
आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है। तभी तो इस मैच में टॉस को जीतकर अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इसके अलावा टॉस को हारने के बाद कंगारू टीम को पहले गेंदबाजी करने का न्योता मिला है। इसके बाद अब अफगानिस्तान की टीम का लक्ष्य यही होगा की वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाए। जिसके चलते हुए वह अपनी विपक्षी टीम पर दबाव बना सके। हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि इस मैच में दोनों ही टीमें बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं।
काफी अहम है ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच :-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट सेमीफाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इससे पहले ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इस ग्रुप-बी से अभी कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। अब इस मैच का नतीजा आने के बाद काफी हद तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की छवि साफ हो जाएगी।

हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि ये दोनों टीमें पिछली बार साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली थी। वहीं तब उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इस बीच अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। क्यूंकि अपने पिछले मैच में ही यह टीम इंग्लैंड को हराकर आई है।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।