AUS vs AFG: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
अफगानिस्तान के लिए यह मैच बहुत ही अहम रहने वाला है क्योंकि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा। आइए जानते हैं कि अगर इस मैच के बीच में अगर बारिश खलल डालती है तो सबसे ज्यादा फायदा कौन सी टीम को होने वाली हैं।
मैच के दौरान अगर बारिश हुईं तो किसे मिलेगा फायदा

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच में अगर बारिश होती है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान अफगानिस्तान की टीम को होगा। दरअसल, ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों टीमो को एक-एक अंक दिया जाएगा। इससे ऑस्ट्रेलिया का 4 अंक हो जायेगा और अफगानिस्तान का 3 अंक ही रह जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी से पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुँच जाएगी।
एक नजर पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति पर
मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और अफगनिस्तान की टीम 2 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। पॉइंट्स टेबल में 3 अंको के साथ साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया से अफ़्रीकी टीम नेट रन रेट के मामले में आगे है इसलिए साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी इंग्लैंड की टीम अपने दोनों ही मुकाबलों में हार के साथ आखिरी पायदान पर मौजूद है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
कौन कर सकता क्वालीफाई?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफ़र अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ग्रुप ए से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वहीं, दूसरी तरफ ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल की स्थिति और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा। अगर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।