BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक बेहद अहम मुकाबला खेला जा रहा है। इसमें टॉस को जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आज इस टूर्नामेंट का 6वां मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला है।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस को जीतकर कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जबकि टॉस को हारकर बांग्लादेश की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला है। चलिए जानते है इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी :-
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में कीवी टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इन दोनों के बीच यह मुकाबला रावपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जबकि बांग्लादेश की टीम को टॉस को हारकर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला है।

इस मैच में टॉस को जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा है कि उनकी प्लेइंग-11 में 2 बदलाब हुए हैं। इस बार नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन और रचिन रवींद्र की वापसी हुई है। जबकि बांग्लादेश की अंतिम-11 में भी 2 बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार सौम्या सरकार और तंजीद शाकिब की जगह पर महमूदुल्लाह और नाहिद राणा को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।
इस मैच पर रहेगी पाकिस्तान की नजर :-

इस समय मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की हालत काफी खराब है। क्यूंकि इस टूर्नामेंट में पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत के हाथों मिली हार के बाद अब उनका सेमीफाइनल में पहुंचना भी काफी मुश्किल हो गया है। तभी तो अब इस टीम का फ्यूचर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच पर ही टिका हुआ है।

अब अगर इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है तो तब पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। लेकिन यदि बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीत जाती है तो यह पाकिस्तान की टीम टॉप-4 की रेस में बना रहेगा। तभी तो रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाने वाले इन दोनों टीमों के इस मैच पर पाकिस्तान की टीम नजरें लगाए बैठी है।
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-
बांग्लादेश टीम : तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड टीम : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।