Champions Trophy 2025, Ban vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज रावलपिंडी में न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान निशेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में तंजीन हसन और टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो ने 77 रनों की बेहतरीन पारी की वजह से टीम ने न्यूजीलैंड को 237 रनों का लक्ष्य देने में सफल हो सकी।
नजमुल हुसैन शांतो खेली शानदार पारी

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले रहे ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी टीम की तरफ से 110 गेंदों में 9 चौके की मदद से 77 रनों की धैर्यभरी पारी खेली। जिसके बदौलत बांग्लादेश की न्यूजीलैंड के सामने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर पाई। टीम के तरफ अन्य बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा जाकिर अली ने 55 गेंदों में 45 रन की पारी खेल कर रन आउट हो गए। तंजिन हसन ने 24 गेंदो में 24 रन, रियाद हुसैन 25 गेंदों में 26 रनों अहम पारी खेली।
न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी

न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल (4/26) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश के टीम पूरी तरह से धराशाई कर दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से अन्य गेंदबाजों में विल ओ रुर्की ने (10 ओवर 48 रन, 2 विकेट), मैट हेनरी (10 ओवर में रन, 2 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की पूरी टीम 50 ओवरों में 236/9 रन ही बना सकी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।