Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान टीम के खिलाफ मैच खेलना है। वहीं इस (Champions Trophy 2025) मुकाबले के बहिष्कार करने के लिए इंग्लैंड के 160 से अधिक राजनेताओं ने प्रस्ताव रखा था।
इसमें अब इंग्लैंड के राजनेताओं का मानना था कि तालिबान की सरकार के द्वारा महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम को (Champions Trophy 2025) अफगानिस्तान की टीम से मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। वहीं इसी बीच अब खबर आ रही है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने राजनेताओं के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।
Champions Trophy 2025 क्या है यह पूरा मामला :-
यह बहिष्कार का मामला लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाज द्वारा लिखे गए एक पत्र के माध्यम से शुरू हुआ था। जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों और साथियों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे।
इस पत्र में तालिबान सरकार के शासन के अनुसार अफगानिस्तान में महिलाओं के अधिकारों के उल्लंघन की घोर निंदा की गई थी। इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि साल 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से वहां महिलाओं को संगठित खेल खेलने से व्यावहारिक रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अफगानिस्तान टीम से मैच खेलेगी इंग्लैंड :-
इस पत्र के जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने (Champions Trophy 2025) कहा कि हमारा बोर्ड महिलाओं और लड़कियों के साथ तालिबान में हो रहे व्यवहार की कड़ी निंदा करता है।
तभी तो अब इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने (Champions Trophy 2025) जोर देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई मैच निर्धारित नहीं किया गया है। वहीं अब स्काई स्पोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस समय वह अकेले कदम उठाने की जगह सभी सदस्यों से एकजुट आवाज उठाने के पक्ष में हैं और मैच का बहिष्कार नहीं करेंगे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।