Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते हुए अब आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) पर जुर्माना लगा दिया है। क्यूंकि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में एक बड़ी गलती की थी। अभी हाल ही में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी।
इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा अब आईसीसी ने भी पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम पर बड़ा जुर्माना लगा दिया है। इन दोनों के बीच खेले गए केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है।
Pakistan Cricket Team स्लो ओवर रेट की वजह से लगा जुर्माना :-
आईसीसी ने स्लो ओवर रेट की वजह से पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगा दिया है। अब इस जुर्माने के तौर पर पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस का हिस्सा देना पड़ेगा।
क्यूंकि पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने इस टेस्ट मैच में निर्धारित तय समय में 5 ओवर कम फेंके थे। इसके बाद अब आईसीसी ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट के जरिए दी है। वहीं हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
जुर्माने के अलावा कटेंगे टीम के अंक :-
इस बार पाकिस्तान की क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को आर्थिक जुर्माने के साथ-साथ एक और नुकसान हुआ है। अब इस जुर्माने के अलावा उनके पॉइंट्स भी कटेंगे। आईसीसी ने यहां बताया है कि तय समय में पाकिस्तान ने 5 ओवर कम फेंके थे।
इस वजह के चलते हुए अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल से उनके 5 अंक काटे जाएंगे। इसके अलावा आईसीसी ने बताय कि नियमों के मुताबिक तय समय में कम ओवर फेंकने पर जुर्माने के तौर पर प्वाइंट्स भी काटे जा सकते हैं। तभी तो अब एक ओवर का एक अंक काटा गया है। इस तरह से पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कुल 5 पॉइंट काटे जाएंगे।
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया :-
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को 2 विकेट से हराया था। इसके बाद फिर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया था।
लेकिन इस मुकबले की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए शानदार खेल दिखाकर शान मसूद और बाबर आजम ने पाकिस्तान को पारी की हार से बचाया लिया था। क्यूंकि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था। इसके बाद फिर पाकिस्तान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 478 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।