Sunday, July 6

इस वक्त भारतीय टीम से टेस्ट के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में पुजारा को टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है। वैसे भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। इस वक्त टीम इंडिया सीरीज के लिए तैयारियां कर रही है। बता दें, 12 जुलाई से भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में काफी बदलाव किया गया है। इस बार युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है।

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया से बाहर होते ही दलीप ट्रॉफी के मैच की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है। इस शानदार पारी के साथ ही चेतेश्वर पुजारा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया है। ये शतक चेतेश्वर पुजारा का ये शतक काफी ताबड़तोड़ था। इस पारी में उन्होंने 268 गेंदों का सामना करते हुए कुल 132 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान पुजारा के बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला। पहली पारी में पुजारा ने 102 गेंदों का सामना किया, जिसमें वो केवल 28 रन ही बना पाए। इसके अलावा पहली पारी में सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ औ सर फराज खान का फ्लॉप शो देखने को मिला। बा दें, ये टेस्ट मैच वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है।

पहली पारी में वेस्ट जोन की टीम 220 रन पर सिमट कर रह गई। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम मात्र 128 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं, दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने मैच में शानदार वापसी कर उनकी स्थिति को मजबूत कर लिया है। जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पुजारा को चयनित नहीं किया गया है, लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बाद क्या टीम इंडिया में एंट्री हो पाएगी। ये सवाल बना हुआ है।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version