Sunday, July 6

दुनियाभर के सभी शटरल खिलाड़ी इस वक्त कनाडा ओपन बैडमिंटन में व्यस्थ है। अन्य देशों की भारत के खिलाड़ियों ने भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। जिसमें एक दिग्गज खिलाड़ी शटलर पारुपल्ली कश्यप का भी नाम शामिल है। लेकिन कश्यप का यहां पर काफी खराब प्रदर्शन रहा है। वहीं, दूसरी तरफ डबल्स टीम के खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद गाराग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

इस मैच में कश्यप ने जर्मनी के केइ शाफेर को 21-14, 22-20 के अंतर से हराया था। लेकिन इसके बाद एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अगले मैच में चीन के लेइ लान शि ने कश्यप को 17-21, 20-22 के अंतर से हराकर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

डबल्स जोड़ी ने दर्ज की जीत

इस वक्त कृष्णा और विष्णुवर्धन की जोड़ी दुनिया की 37वें नंबर की जोड़ी है। इन दोनों ने कनाडा ओपन में चीनी ताइपे के झि रे और लू चेन को 21-14, 21-16 के अंतर से हराया। गौरतलब है कि साल 2021 ओरलिंयस मास्टर्स और इसके अगले ही साल यानी 2022 में सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजिता रही थी। इस मैच के बाद सामना दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से हो सकता है।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version