मेजबान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 खेला गया है। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 220 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी की और इस दौरान डेविड वार्नर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
वार्नर ने रोहित का तोड़ा ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में टी-20I में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल की कुल 102 पारियों में 3000 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा का पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने टी-20I की कुल 108 पारियों में 3000 रन बनाए थे। फिलहाल अब वार्नर टी-20 में ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित से आगे निकल चुके हैं।
टी-20I में 3000 सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली- 81 पारियां
- बाबर आजम- 81 पारियां
- एरोन फिंच- 98 पारियां
- मार्टिन गुप्टिल- 102 पारियां
- डिविड वार्नर- 102 पारियां
- रोहित शर्मा- 108 पारियां
वार्नर का टी-20 करियर
मौजूदा वक्त में डेविड वार्नर का नाम दुनिया के बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में लिया जाता है। उन्होंने अपने दम ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय डेविड वार्नर ने साल 2009 में अपने देश ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वो टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का अहम हिस्सा बन गए। अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 102 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: मेजर ध्यानचंद के बारे में 5 रोचक तथ्य
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on