आगामी 15 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। ये मैच राजकोट के स्टेडियम में खेला जाना है। अब तक सीरीज में बराबरी पर खड़ी दोनों टीमें इस मैच के लिए तैयार नजर आ रही है। अगर बात करें भारतीय टीम की तो इसमें अभी खिलाड़ियों की इंजरी सबसे बड़ी मुसीबत बन कर सामने आ रही है। इसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भी भारत के दो अहम खिलाड़ी परेशानी बढ़ा रहे हैं।
देरी से राजकोट पहुंचे बुमराह
दरअसल, हम टीम इंडिया के अहम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की बात कर रहे हैं। हांलाकि इन दोनों के बारे में फिलहाल तो सब ठीक ही बताया जा रहा है, लेकिन कुछ ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं, जो कि परेशानी का भी सबब बन सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक तीसरे टेस्ट मैच को ठीक दो दिन पहले जसप्रीत बुमराह टीम के साथ राजकोट नहीं पहुंचे थे। हांलाकि इससे पहले ये संभावना जताई जा रही थी कि उनको इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कई लोगों का मानना था कि वो तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकत हैं। लेकिन मंगलवार की रात को बुमहार राजकोट पहुंच चुके हैं। ये खबर टीम व फैंस के लिए राहत देने वाली है।
गिल ने ट्रेनिंग सेशन में नहीं लिया भाग
इसके अलावा शुभमन गिल को लेकर भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक खबर सामने आई। जिसमें बताया गया कि उन्होंने मंगलवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया। बता दें दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गिल को चोट लगी थी। इसके बाद सरफराज खान ने उनकी जगह पर फील्डिंग की थी। हांलाकि गिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, फिर भी गिल ने बिना रिस्क लेते हुए अभ्यास नहीं किया। फिलहाल गिल के तीसरे टेस्ट में खेलने या फिर ना खेलने पर किसी भी प्रकार की खबर सामने नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें: डेविड वार्नर ने तोड़ा रोहित का ये खास रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on