Monday, July 7

Dwayne Bravo Urges For Unmukt Chand’s Inclusion In USA Cricket Team After MLC Heroics: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (LAKR) के लिए खेल रहे उन्मुक्त चंद ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस बेहतरीन पारी के बाद टीम के हेड कोच और दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सार्वजनिक तौर पर मांग की है कि उन्मुक्त चंद को अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

ब्रावो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्मुक्त चंद की तस्वीर के साथ लिखा, “यह खिलाड़ी (उन्मुक्त चंद) USA क्रिकेट टीम में खेलने का हकदार है। क्रिकेट राजनीति से बड़ा है। हमें इन खिलाड़ियों के लिए सही कदम उठाना चाहिए। शानदार पारी!”

Dwayne Bravo Wants Unmukt Chand To Join USA After MLC Heroics

उनकी इस पोस्ट के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या वाकई उन्मुक्त अब USA के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं।

Dwayne Bravo Wants Unmukt Chand To Join USA After MLC Heroics

शानदार पारी से उन्मुक्त चंद ने जीता दिल

यह बयान तब आया जब उन्मुक्त चंद ने MLC 2025 के मुकाबले में सिएटल ऑर्कास के खिलाफ नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों व 4 छक्कों की मदद से रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 148.28 रही जो किसी भी टी20 मुकाबले में शानदार मानी जाती है।

LAKR की शुरुआत इस मैच में बेहद खराब रही थी। टीम ने सिर्फ 7 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे मुश्किल समय में उन्मुक्त चंद ने पारी को संभाला और सैफ बदर के साथ मिलकर 139 रनों की साझेदारी की। सैफ बदर ने भी इस दौरान 32 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को मज़बूती दी।

मैच का पासा पलटने वाली पारी

उन्मुक्त चंद ने इस दौरान सिएटल ऑर्कास के गेंदबाज कैमरून गैनन और सिकंदर रज़ा जैसे अनुभवी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और बड़े शॉट्स लगाकर टीम का दबदबा कायम किया। सिएटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे जिसमें एरॉन जोन्स ने 44 और डेविड वॉर्नर ने 38 रन बनाए।

LAKR के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आंद्रे रसेल ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए और ऑर्कास को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया। उन्मुक्त चंद की शानदार बल्लेबाज़ी ने LAKR को यह लक्ष्य 10 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।

2024 से लगातार प्रभावित कर रहे हैं उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद 2024 से LAKR टीम के साथ जुड़े हुए हैं और तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। MLC 2025 में भी वे शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 53 से अधिक की औसत से रन बना चुके हैं। उनकी कई पारियों ने टीम को मैच जिताने में मदद की है।

क्या USA के लिए खेलेंगे उन्मुक्त चंद?

DJ ब्रावो की इस मांग के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्मुक्त चंद USA की राष्ट्रीय टीम में खेल सकते हैं। चूंकि वे भारत के लिए सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं और पिछले कुछ सालों से अमेरिका में क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में ICC के नियमों के अनुसार वे USA के लिए खेलने के योग्य हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह USA क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्मुक्त जैसे अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी से टीम को मजबूती मिलेगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version