Saturday, July 12

European Cricket T10: SHS Defeated VT-MP by 64 Runs

क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए, कोई इसका अंदाजा भी नही लगा सकता।  आज-कल तो आए दिन कुछ न कुछ अतरंगी चीजे देखने को मिलती ही रहती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपका दिमाग चकराने लगेगा।

जी हां आपने क्रिकेट के मैदान पर फील्डरों को हाथों से कैच पकड़ते हुए तो देखा होगा लेकिन यहां हम आपको ऐसे कैच के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फिल्डर ने चतुराई दिखाते हुए हाथों से नही बल्कि पैरों से कैच लपक लिया। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर यह संभव कैसे है। आइये जानते हैं क्या है मामला ?

European Cricket T10: क्या है मामला ?

आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई खिलाड़ी पैर से कैच कैसे ले सकता है। दरअसल, ये वाकया यूरोपीय क्रिकेट के एक टी10 मुकाबले में देखने को मिली। जहां पर खिलाड़ी ने अपनी तरफ आती गेंद को पहले पैरों से हवा में उछाला उसके बाद हाथों से कैच लपक लिया।

European Cricket T10: SHS Defeated VT-MP by 64 Runs

अगर वह खिलाड़ी इस कैच में अपने पैरों का इस्तेमाल ना करता तो कैच छूट जाता  लेकिन, इस खिलाड़ी ने चालाकी दिखाई और आसानी से इस कैच को पकड़ लिया और बल्लेबाज को पवेलियम में वापस जाना पड़ा। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि खिलाड़ी ने हाथ से नही बल्कि पैर से कैच लपका है।

नीचे दिए हए वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज लॉन्ग ऑन की तरफ बल्ला घुमाता है और वहां पर मौजूद फील्डर कुछ कदम भागते हुए गेंद को पाने पैरों से हवा में उछाल देता है और उसके बाद हाथों से कैच को पकड़ लेता है। इस कैच में खिलाड़ी के पैरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

कुरसद दलयान ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच 

क्रिकेट में यूं तो कई हैरतअंगेज कैच देखे होंगे, लेकिन कुछ ऐसे कैच होते है जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर फैसला किसके पक्ष में दिया जाए।

European Cricket T10: SHS Defeated VT-MP by 64 Runs

दरअसल, बुल्गारिया 2024 के तहत टर्की की अफ्योनकर एहिसन एसएचएस (SHS) और बुल्गारिया की वीटीयू-एमपी प्लेयन के बीच टी10 मुकाबला हुआ जिसके दौरान यह सब मामला सामने आया। इस कैच को पकड़ने के बाद खुद कुरसद दलयान को भी समझ नही आया कि उन्होंने फेयर कैच पकड़ा भी है या नही।    

एसएचएस 64 रनों से जीती

European Cricket T10: SHS Defeated VT-MP by 64 Runs

बता दें कि इस मैच में एसएचएस (SHS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए, जिसके जबाब में वीटीयू-एमपी (VT -MP) प्लेवेन की टीम 10 ओवेरों में मात्र 40 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मुकाबले को एसएचएस ने 64 रनों से अपने नाम कर लिया।      

यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश से छिन सकती है महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, अक्टूबर में होना है आयोजन

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version