IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। लेकिन उनके अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 99 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। उनके साथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी 33 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में भारतीय टीम के लिए नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता मिली है।

एक ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने लिए दो विकेट :-

Nitish Kumar Reddy
लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 44 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। तब डकेट 18 रन और जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए थे।

जसप्रीत बुमराह ने किया हैरी ब्रूक को आउट :-

इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने आते ही ओली पोल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
Jasprit Bumrah
उस समय ओली पोप 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को केवल 11 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस समय बुमराह की खतरनाक गेंद को हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

शतक के करीब पहुंचे जो रूट :-

इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई। क्यूंकि इसके बाद सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।
Joe Root
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद हैं। इस समय वह अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं अब यह देखने वाली बात होगी कि लॉड्स टेस्ट का दूसरा दिन भारत और इंग्लैंड में से किसके नाम जाता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version