IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। लेकिन उनके अनुभवी बल्लेबाज जो रूट 99 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। उनके साथ टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भी 33 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में भारतीय टीम के लिए नीतीश रेड्डी ने 2 विकेट लिए हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता मिली है।
एक ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने लिए दो विकेट :-
लॉड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 44 रनों के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में इंग्लैंड के दोनों ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। तब डकेट 18 रन और जैक क्राउली 23 रन बनाकर आउट हुए थे।
जसप्रीत बुमराह ने किया हैरी ब्रूक को आउट :-
इसके बाद जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा ने आते ही ओली पोल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उस समय ओली पोप 44 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद फिर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को केवल 11 रनों के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस समय बुमराह की खतरनाक गेंद को हैरी ब्रूक समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
शतक के करीब पहुंचे जो रूट :-
इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 79 रनों की शानदार साझेदारी हुई। क्यूंकि इसके बाद सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए।
वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद हैं। इस समय वह अपने 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ 1 रन दूर हैं। उनके साथ कप्तान बेन स्टोक्स भी 39 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। वहीं अब यह देखने वाली बात होगी कि लॉड्स टेस्ट का दूसरा दिन भारत और इंग्लैंड में से किसके नाम जाता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।