Monday, August 18

हम सभी जानते हैं कि आमतौपर जब भी स्पोर्ट्स पर्सन अपने खेल से संन्यास लेता है तो वो उसके बाद वो उसी क्षेत्र से संबंधित कार्यों में अपनी बाकी की जिंदगी गुजारना चाहता है। अगर बात करें क्रिकेटर्स की तो संन्यास लेने के बाद या तो अपना कुछ व्यापार करते हैं या फिर क्रिकेट में कमेंट्री और अंपायर जैसे काम करना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे में भी हैं, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में एंट्री की। इस लेख में हम भारत के ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो क्रिकेट के बाद नेता बन गए। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो 5 क्रिकेटर जो बाद में राजनीति में आए।

1- नवजोत सिंह सिद्धू

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नवजोत सिंह सिद्धू का है। सिद्धू ने साल 2004 में राजनीति की शुरुआत की और 2009 तक बीजेपी की तरफ से अमृतसर से लोकसभा चुनाव जीते। लेकिन इसके बाद वो बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। लेकिन साल 2019 के दौरान उस वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ उनका मतभेद हो गया। ये ही कारण था कि पंजाब सरकार में मंत्री रहने वाले सिद्धू ने बाद में पंजाब कांग्रेस के पद से भी इस्तीफा दे दिया।

Navjot Singh Sidhu

2. कीर्ति आजाद
राजनीति के क्षेत्र में कीर्ति आजाद आज किसी परिचय के मौहताज नहीं हैं। राजनीति से पहले आजाद एक शानदार क्रिकेटर भी थे। गौरतलब है कि साल 1983 में भारत ने पहला विश्वकप जीता था और इस दौरान कीर्ति आजाद टीम का हिस्सा थे। अपने क्रिकेट करियर में आजाद ने 7 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले हैं। क्रिकेट के बाद आजाद ने राजनीति में जबरदस्त एंट्री मारी और बिहार के दरभंगा से सांसद बन गए। इसके बाद से वो लगातार ही राजनीति में एक्टिव हैं।
Kirti Azad
3. गौतम गंभीर
भारतीय टीम में गौतम गंभीर ने पिछले कुछ समय से अपनी अलग ही पहचान बनाई है। गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। साल 2011 के विश्वकप में उन्होंने अपनी प्रतिभा का सही प्रदर्शन किया। साल 2011 के विश्वकप में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाद में वो टीम से बाहर हो गए और साल 2019 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली की सीट के बीजेपी उम्मीद्वार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा और सांसद बन गए।
Gautam Gambhir
4. मोहम्मद कैप 
मोहम्मद कैप को सभी क्रिकेट प्रेमी एक शानदार फिल्डर के तौर पर जानते हैं। इसके अलावा अपनी कमाल की बल्लेबाजी के दम उन्होंने भारतीय टीम को कई मैच जीताए भी हैं। कैप भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद राजनीति में हाथ अजमाया। कैप ने कांग्रेस की तरफ से साल 2014 में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
Mohammad Kaif

 

5. मोहम्मद अजहरूद्दीन 

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। अजरूद्दीन की गिनती एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर होती है। लोग उनको कलाई के जादूगर के नाम से भी जानते हैं। इन्होंने ने भी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में हाथ अजमाया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तरफ से मुरादाबाद से चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में वो उन्होंने जीत भी दर्ज की थी।

Mohammad Ajaharudden

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बनती है क्रिकेट की पिच…

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: What does the history of ICC say, where does the income come from, know everything

Leave A Reply

Exit mobile version