Monday, August 18

साल 2023 के विश्व कप की शुरुआत आने वाले 5 अक्टूबर से होने वाली है। इस दौरान पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। अगर बात करें भारतीय टीम की तो उसका पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस दौरान दुनिया की नजरें भारत-पाकिस्तान के मैच पर होने वाली है। भारतीय फैंस को लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम आपको ऐसी टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत के लिए पाकिस्तान से बड़ा खतरा बन सकती है।

इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर टीम ऑस्ट्रेलिया का है। इसके पीछे का कारण ये है कि सबसे पहले मुकाबला इसी टीम के साथ होने वाला है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया भारत के लिए बड़ा खतरा बन कर सामने आ चुकी है। इसमें सबसे पहले आपको साल 2003 के विश्व कप का फाइनल याद होना चाहिए। इस दौरान भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी और इस दौरान सबको लग रहा था कि भारतीय टीम इस विश्व कप की ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय टीम इस मुकाबले को हार गई थी। अगर इतिहास उठा कर देखें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक विश्व कप में कुल 12 दफा आमना सामना हुआ है। इस दौरान सिर्फ चार बार मैच जीता है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया आठ मैच जीता है। इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पर भारी पड़ते हुए दिखाई देती है। अब इस बार ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए भारतीय टीम को पूरी ताकत लगानी पड़ेगी।

Indian Cricket Team
Photo Source: BCCI

ऑस्ट्रेलिया से अलावा भारतीय टीम को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से भी सतर्क रहने की जरूरत है। इसके पीछे का कारण भी ये है कि भारत का रिकॉर्ड विश्व कप में इन टीमों के साथ भी अच्छा नहीं है। एक तरफ जहां इंग्लैंड के साथ भारतीय टीम का आठ बार सामना हुआ है, इसमें से तीन मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वही, न्यूजीलैंज और दक्षिण अफ्रीका को भी कम आकना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी गलती साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: भारत की पहली पर्वतारोही महिला की ये हैं एक प्रेरादायक कहानी, साल 1984 में रचा था इतिहास

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें FacebookTwitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version