Friday, January 23

Shubman Gill: भारत आउट दक्षिण अफ्रीका ले बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में टॉस हारकर को हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस मैच के पहले ही ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका लगा था। तब शुभमन गिल केवल 4 रन बनाकर लुंगी एनगिडी को अपना विकेट थमा बैठे थे। वहीं इस मैच में उन्होंने अपनी इंजरी से वापसी की थी। तभी तो इस मैच में उनसे टीम इंडिया को काफी उम्मीद थी। लेकिन फिर भी वह पहले जी ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।

पहले ही ओवर में आउट हुए गिल :-

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने फैंस को काफी निराश किया है। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी पहला ओवर लेकर आए। इसमें शुभमन ने चौका लगाकर अपना खाता खोला। लेकिन फिर इसी ओवर की गली ही गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे।

Shubman Gill
Shubman Gill

इस ओवर में एनगिडी की गेंद पर मार्को यानसन ने एक कैच लिया और भारतीय उपकप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। क्यूंकि इस ओवर में मिडिल लेग पर डाली गई गेंद पर गिल ने थोड़ी जगह छोड़ी और गेंद को मिड-ऑफ के ऊपर से खेलने के लिए ट्रैक पर दौड़े, लेकिन गेंद को सीधा ऊपर की ओर चिप करने के चक्कर में टाइमिंग सही नहीं बैठा पाए और विकेट गंवा बैठे।

लंबे समय से नहीं आई है गिल के बल्ले से फिफ्टी :-

Shubman Gill
Shubman Gill

इस मैच में शुभमन गिल अपनी इंजरी से ठीक होकर लौटे हैं। वहीं यह मैच कटक में खेला गया है। लेकिन इस पहले मैच में भी उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। इसके चलते हुए अब उनके फैंस को तो झटका लगा ही, लेकिन टीम इंडिया ने भी अपना पहला विकेट सस्ते में गंवा दिया है। इस दौरान मगर गौर करने वाली बात यहाँ है कि शुभमन की खेली 14 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं आई है। इस बीच उनके बल्ले से 20(9), 10(7), 5(8), 47(28), 29(19), 4(3), 12(10), 37*(20), 5(10), 15(12), 46(40), 29(16), 4(2) रनों की पारी निकली है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version