टेस्ट डेब्यू में गोल्डन डक पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज

यहाँ जानिए कौन हैं वो खिलाड़ी।

Google News Sports Digest Hindi

Golden Duck in Test Debut: क्रिकेट के खेल में टेस्ट फॉर्मेट सबसे कठिन माना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि यहाँ पर खिलाड़ियों को अपनी धैर्य का परीक्षा देना होता है और यहाँ पर गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता है।

इस फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक जैसी पारियां खेली हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो अपने डेब्यू मैच में ही डग (Golden Duck in Test Debut) का शिकार हुए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

डेब्यू टेस्ट मैच में डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट | Golden Duck in Test Debut

5. क्रिस गेल (Chris Gayle)

5 batsmen who got out on golden duck in test debut
Golden Duck in Test Debut-Chris Gayle/© Getty Images

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनको पहले मैच की दूसरी पारी में हीथ स्ट्रीक ने गोल्डन डक पर आउट किया था। हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में गेल के नाम कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में 2 तिहरा शतक भी जड़ा है।

4. एलिस्टेर कैंपबैल (Alistair Campbell)

जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एलिस्टेर कैंपबैल (Alistair Campbell) ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 1992 में खेला था। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। उनको भारतीय दिग्गज कपिल देव ने आउट किया था।

सम्बंधित खबरें

3. क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan)

5 batsmen who got out on golden duck in test debut
Golden Duck in Test Debut-Craig McMillan/© Getty Images

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार क्रैग मैकमिलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू टेस्ट मैच 1997 में खेला था। उन्हें दूसरी पारी में ग्लेन मैक्ग्रा ने गोल्डन डक पर आउट किया था।

2. माइकल बेवन (Michael Bevan)

5 batsmen who got out on golden duck in test debut
Golden Duck in Test Debut-Michael Bevan/© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन (Michael Bevan) ने अपना टेस्ट डेब्यू 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। उनको मैच की दूसरी पारी में वसीम अकरम ने शून्य पर आउट किया था।

1. जिम्मी कूक (Jimmy Cook)

साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जिम्मी कूक (Jimmy Cook) ने अपना पहला टेस्ट मैच 1992 में भारतीय टीम के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में कपिल देव ने जिम्मी कूक को डक पर आउट किया था।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More