6 Indians legends: 6 भारतीय जिन्होंने 1 टेस्ट की दोनों पारियों में ठोका है शतक, दिग्गजों से सजी यह लिस्ट
6 Indians legends: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा केवल 6 खिलाड़ियों ने ही किया है। आइए इन खिलाड़ियों के बारें में जानते है।
6 Indians legends: टेस्ट मैच क्रिकेट के फॉर्मेट का सबसे लम्बा फॉर्मेट होता है। वहीं अपने देश के लिए टेस्ट मैच खेलना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है। टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाना काफी खास माना जाता है। तभी तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है उन 6 भारतीय दिग्गजों (6 Indians legends) के बारे में जिन्होंने भारत के लिए एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में लगाई है सेंचुरी।
6 Indians legends विजय हजारे :-
भारत के लिए पूर्व क्रिकेटर विजय हजारे ही पहले भारतीय थे जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगााया था। उस समय उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए साल 1948 में एडिलेड टेस्ट में यह कारनामा किया था। उस समय उन्होंने पहली पारी में 116 और दूसरी में 145 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर :-
अपने पूरे टेस्ट मैच करियर में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने का कारनामा 3 बार किया है। यह कारनामा पहली बार उन्होंने साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। तब उन्होंने त्रिनिदाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में 124 रन और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे। वहीं इसके बाद गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ फिर से इस कारनामे को दोहराया था।
राहुल द्रविड़ :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने भी एक टेस्ट मैच की दो पारियों में शतक लगाने का कारनामा दो बार किया है। तब उन्होंने साल 1990 में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहली पारी में 190 और दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए थे। उसके बाद फिर द्रविड़ ने साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई थी।
विराट कोहली :-
भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी साल 2014-15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 1 टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था। उस समय विराट कोहली ने ए़डिलेड टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे।
अजिंक्य रहाणे :-
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अजिंक्य रहाणे ने साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में इस कारनामे को किया था। तब उन्होंने दिल्ली टेस्ट मैच में खेलते हुए पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद रहते हुए 100 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा :-
वर्तमान में भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 1 टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया है। हिटमैन ने साल 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वाइजैग में खेलते हुए पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।