सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के विपरीत मोहम्मद रिजवान अभी भी मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान हैं और उनके इस्तीफे की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तान्स इन दिनों अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है और इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी भूमिका छोड़ दी है।
कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि रिजवान अब खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे, लेकिन कप्तान नहीं होंगे। यह खबर तेजी से फैल गई और फैंस के बीच चर्चा होने लगी कि PSL 2026 से पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है।
कुछ समय बाद यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें गलत हैं। पत्रकारों और टीम से जुड़े सूत्रों ने स्पष्ट किया कि रिजवान ने न तो कोई इस्तीफा दिया है और न ही मुल्तान सुल्तान्स या उनके प्रतिनिधियों ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। इसका मतलब है कि रिजवान फिलहाल टीम के कप्तान बने हुए हैं और उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
PCB के कंट्रोल में टीम, अनिश्चितता के बीच फैल रही अफवाहें
मुल्तान सुल्तान्स के मालिक अली तरीन ने आर्थिक कारणों से टीम से दूरी बनाई और इसी वजह से PCB ने टीम को अपने कंट्रोल में ले लिया। टीम को अगली बोली प्रक्रिया से पहले बोर्ड संभालेगा और इसी कारण भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इसी माहौल में रिजवान की कप्तानी को लेकर अफवाहों ने जोर पकड़ा और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैल गई।
रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान्स का प्रदर्शन कैसा रहा है
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में मुल्तान सुल्तान्स PSL की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। टीम ने 2021 में पेेशावर जाल्मी को हराकर खिताब जीता था और अगले तीन सीजन में भी फाइनल तक पहुंची थी।
हालांकि, 2025 सीजन में टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी और जल्दी बाहर हो गई। इसके बावजूद पिछले छह सालों में रिजवान के नेतृत्व में टीम का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है।
क्या भविष्य में असर पड़ेगा कप्तानी पर, अब सभी की नजर PCB पर
अभी यह साफ नहीं है कि आगे टीम की कप्तानी में कोई बदलाव होगा या नहीं, लेकिन यह जरूर माना जा रहा है कि टीम के संचालन की जिम्मेदारी सीधे PCB के हाथ में होने से रिजवान और टीम पर दबाव बढ़ सकता है।
PSL 2026 से पहले टीम को मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट दिशा की जरूरत होगी, ताकि खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बना रहे और रिजवान की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर इसका असर न पड़े।
सोशल मीडिया पर दावे भले ही तेज गति से फैले हों, लेकिन आधिकारिक जानकारी यही कहती है कि मोहम्मद रिजवान अभी भी मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान हैं।
हालाँकि, टीम के भविष्य को लेकर सवाल जरूर हैं, लेकिन कप्तानी को लेकर फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है और सुल्तान्स PSL 2026 में रिजवान के नेतृत्व में ही उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

