Tuesday, July 15

बीते कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म सही नहीं चल रहा है। अब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने गिल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें कि राहुल की गिल के लिए ये अब तक की पहली प्रतिक्रिया है। राहुल द्रविड़ का मानना है कि गिल काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उनका कहना है कि कई बार कुछ खिलाड़ियों के सेटल होने में थोड़ा सा समय लग जाता है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें तुरंत सफलता मिल जाती है।

बता दें गिल भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। उनका हाल के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन सही नहीं रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल का बल्ला पूरी तरह से खामोस देखा गया। इसको बाद कई जगह पर उनकी आलोचना शुरु हो गई। अब इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच में भी गिल टीम का हिस्सा हैं।

गिल सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं- राहुल द्रविड़

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बयान को देखकर लग रहा है कि वो युवा बल्लेबाज गिल का बचाव कर रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर की मानें तो उन्होंने कहा है कि, “शुभमन गिल काफी बेहतरीन प्लेयर हैं। जब आप क्रिकेटर के तौर पर शुरुआत करते हैं तो कई बार हम भूल जाते हैं कि थोड़ा वक्त सेटल होने के लिए लग जाता है। कुछ खिलाड़ियों को तुरंत सफलता मिल जाती है। वास्तव में गिल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती दिनों में काफी बेहतर किया था। खासकर ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। अगर देखा जाए तो कुछ युवा खिलाड़ी चुनौतीपूर्ण विकेटों पर खेलकर आ रहे हैं। फिर चाहे ये इंग्लैंड हो या फिर वेस्टइंडीज की टी हो। पिछले दो-तीन साल से काफी चैेलेजिंग विकेट मिला है। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था और मुझे लगता है कि वो सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: क्या इंग्लैंड सीरीज के बाद अश्विन करेंगे संन्यास का ऐलान? यहां है बहुत बड़ा अपडेट

स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और  football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Rohan Bopanna created history, became number-1 player

Leave A Reply

Exit mobile version