इस वक्त भारतीय टीम 25 जनवरी के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है। इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 5 मैचों की टेस्ट सरीज होगी। इस सीरीज को दोनों ही देशों के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि, सीरीज को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बरकरार रहना चाहेगी। दूसरी तरफ सच्चाई ये भी है कि यदि इंडिया इस सीरीज को हार जाती है तो ऐसे में उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में का सफर लगभग खत्म हो जाएगा।
फैंस के लिए आई बुरी खबर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मैनेजमेंट ने भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। इसके बाद जल्द ही बीसीसीआई शेष 3 मुकाबलों के लिए भी टीम का ऐलान कर सकती है। इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद सभी खिलाड़ी बहुत ही मायूस नजर आ रहे हैं।
अश्विन कर सकते हैं संन्यास की घोषणा
दरअसल, खबर ये है कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के बाद रवि अश्विन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। यदि ये खबर सच साबित हो जाती है तो ऐसे में टीम इंडिया को टेस्ट के लिहाज से बड़ा झटका लग जाएगा। इस वक्त आर अश्विन भारत के लिए सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जीताए हैं। गेंदबाजी के अलावा अश्विन बल्लेबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं। उन्होंने कई मैच में जब टीम इंडिया को बल्लेबाजी की जरूरत थी ऐसे में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है।
ये है अश्विन का रिकॉर्ड
क्रिकेट में रविचन्द्रन अश्विन का अब तक शानादर सफर रहा है। एक ऑफ स्पिनर के तौर पर आर अश्विन ने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अश्विन ने अब तक भारत के लिए कुल 95 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.69 की औसत के साथ 490 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ 116 वनडे मुकाबलों में अश्विन के नाम 156 विकेट है। वनडे में उनका औसत 33.20 का रहा है। जबकि टी-20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 65 मैच खेले हैं। इस दौरान आर अश्विन ने 23.22 की औसत के साथ 72 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने भारतीय पिच लेकर सुनाई खरी-खोटी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on