Thursday, July 31

Highest ODI Totals by Afghanistan: अफगानिस्तान क्रिकेट ने बीते कुछ सालों में गजब की तरक्की की है। पहले जहां यह टीम सिर्फ गेंदबाजों के दम पर जानी जाती थी, वहीं अब उनके बल्लेबाज भी दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं।

वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने कई बार बड़े स्कोर खड़े किए हैं और विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द बने हैं। जब अफगान बल्लेबाज रंग में होते हैं, तो उन्हें रोकना किसी के लिए भी नामुमकिन सा लगता है।

वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान के 5 सबसे बड़े स्कोर

5. 325/7 vs इंग्लैंड, लाहौर, 26 फरवरी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने साबित कर दिया कि वे सिर्फ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने नहीं, बल्कि इतिहास रचने आए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 325/7 का स्कोर बनाया, जो आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में इब्राहिम जदरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 177 रन ठोक डाले, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है।

उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी (40), अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने भी अहम योगदान दिया, जिससे अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 325 का दमदार स्कोर खड़ा किया। इस मैच में अफगानिस्तान ने दुनिया को दिखा दिया कि अब उनकी बल्लेबाजी भी उतनी ही मजबूत ,है जितनी उनकी गेंदबाजी।

4. 331/9 vs बांग्लादेश, चटगांव, 8 जुलाई 2023

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी। गुरबाज ने 125 गेंदों में 145 रन ठोक दिए, जबकि जदरान ने 119 गेंदों में 100 रन बनाए।

हालांकि, मिडिल ऑर्डर थोड़ा लड़खड़ा गया, लेकिन तब तक अफगानिस्तान 331/9 का बड़ा स्कोर बना चुका था। बांग्लादेश इस टारगेट के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और अफगानिस्तान ने 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

3. 333/5 vs ज़िम्बाब्वे, शारजाह, 9 फरवरी 2018

अगर किसी मैच ने अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की ताकत को दुनिया के सामने रखा, तो वो था ज़िम्बाब्वे के खिलाफ यह मुकाबला। रहमत शाह ने 114 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने पूरे इनिंग को एंकर किया।

इसके बाद नजीबुल्लाह जदरान ने सिर्फ 51 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 333/5 तक पहुंचाया। ज़िम्बाब्वे इस टारगेट के आसपास भी नहीं पहुंच सका और अफगानिस्तान ने 154 रनों से मैच जीत लिया।

2. 338 vs आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च 2017

इस मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ बल्ले से धुआंधार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शहजाद ने तेजतर्रार 63 रन बनाए, लेकिन असगर अफगान ने 90 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली और स्कोरबोर्ड को नॉन-स्टॉप टिकाए रखा।

रहमत शाह (68) और शफीकुल्लाह (17 गेंदों में 35 रन) के अहम योगदान से अफगानिस्तान ने 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद राशिद खान ने 6 विकेट झटककर यह सुनिश्चित कर दिया कि आयरलैंड 34 रनों से पीछे रह जाए।

1. 339/6 vs श्रीलंका, पल्लेकेले, 9 फरवरी 2024

इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381/3 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, जिसमें पाथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़ा था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की हालत खराब हो गई और टीम सिर्फ 27 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन फिर अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने ऐसी पारी खेली, जिसे कोई नहीं भूल सकता।

उमरजई ने 115 गेंदों में नाबाद 149 रन ठोक दिए, जबकि नबी ने 130 गेंदों में 136 रन बनाए। दोनों के बीच 270 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई, जिसने श्रीलंका की हालत खराब कर दी। हालांकि, अफगानिस्तान 43 रन से हार गया, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि वे अब किसी भी टीम के खिलाफ मुकाबला कर सकते हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version