How Many Test Matches All Teams Will Play Before WTC Final 2025?
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला (WTC Final 2025) अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा। कई सारी टीमें फाइनल में जगह बनाने की रेस में चल रहीं हैं, जिसमें भारत एक बार फिर सबसे प्रबल दावेदार रहा है। पिछले दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के उपविजेता इस बार खिताब जीतने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले भारत को अन्य दूसरे टीमों के मुकाबले ज्यादा मुकाबले खेलने हैं। उन्हें सितंबर 2024 से फाइनल तक 10 मुकाबले खेलने थे, जिसमें से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज 19 सितंबर से प्रगति पर है। हालांकि, WTC 2023-25 साइकल में इंग्लैंड ने अब तक सबसे ज्यादा 16 मुकाबले खेले हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले सभी टीम कितने टेस्ट मैच खेलेंगी।
WTC Final 2025 से पहले सभी टीम कितने टेस्ट मैच खेलेंगी?
9. वेस्टइंडीज – 4
वेस्टइंडीज वर्तमान समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में नौवें यानी अंतिम स्थान पर है। उन्होंने इस साइकल में अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18.52% जीत के अंक हासिल किए हैं। उन्हें WTC Final 2025 से पहले 4 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच शामिल हैं।
8. बांग्लादेश – 5
बांग्लादेश वर्तमान समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उन्होंने इस साइकल में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.29% जीत के अंक हासिल किए हैं। उन्हें WTC Final 2025 से पहले 5 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें भारत के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर एक टेस्ट, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2 टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच शामिल हैं।
7. श्रीलंका – 5
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंक तालिका में श्रीलंकाई टीम तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 42.9% जीत के अंक हासिल किए हैं। श्रीलंका को WTC Final 2025 से पहले कुल 7 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं बचा हुआ एक टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच शामिल हैं।
6. दक्षिण अफ्रीका – 6
दक्षिण अफ्रीका वर्तमान समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.9% जीत के अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। उन्हें WTC Final 2025 से पहले 5 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट और बांग्लादेश के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच शामिल हैं।
5. इंग्लैंड – 6
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंक तालिका में इंग्लैंड 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 42.9% जीत के अंक हासिल किए हैं। इंग्लैंड को WTC Final 2025 से पहले कुल 6 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 3-3 मैचों की टेस्ट सीरीज शामिल हैं।
4. पाकिस्तान – 7
पाकिस्तान वर्तमान समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उन्होंने इस साइकल में अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.1% जीत के अंक हासिल किए हैं। उन्हें WTC Final 2025 से पहले 7 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 टेस्ट, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 2 टेस्ट और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट मैच शामिल हैं।
3. न्यूजीलैंड – 7
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास के पहले फाइनल (2021) की विजेता न्यूजीलैंड इस साइकल के अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 7 मैचों में 42.85% जीत के अंक हासिल किए हैं। न्यूजीलैंड को WTC Final 2025 से पहले कुल 7 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ विदेशी सरजमीं बचा हुआ एक टेस्ट, भारत के खिलाफ विदेशी सरजमीं पर 3 टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 3 टेस्ट मैच शामिल हैं।
2. ऑस्ट्रेलिया – 7
ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले 7 टेस्ट मैच खेलने हैं। वह नवंबर-दिसंबर महीने में भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और फिर श्रीलंका में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। वर्तमान समय में, ऑस्ट्रेलियाई टीम 12 मैचों में 62.5% जीत के अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
1. भारत – 9
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 से पहले भारतीय टीम को किसी अन्य टीम के मुकाबले ज्यादा मैच खेलने हैं। उन्होंने अब तक इस साइकल में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 71.67% जीत के अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं। भारत को फाइनल से पहले कुल 9 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शामिल है।