ICC approves Matthew Kuhnemann bowling action: आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन के गेंदबाजी एक्शन को मंजूरी दे दी है। क्यूंकि अभी हाल ही में उनके एक्शन पर सवाल उठाए गए थे। तब श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद उनकी रिपोर्ट की गई थी। लेकिन अब ICC ने उनके एक्शन को वैध घोषित कर दिया है। इसके बाद उन्होंने अपने गेंदबाजी एक्शन का मूल्यांकन क्वींसलैंड के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कराया था।
अब गेंदबाजी कर सकते हैं कुहनेमन :-
वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी कर पाएंगे। इसके अलावा ICC के नियमों के अनुसार गेंदबाजी एक्शन को तब अवैध माना जाता है जब गेंदबाज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा फैलती है।

लेकिन मैच के बाद ICC के पास जो रिपोर्ट गई थी उसमे कुहनेमन की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा फैल रही थी। अभी हाल ही में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं यह खिलाड़ी साल 2017 से क्रिकेट खेल रहा है और अब पहली बार उनके एक्शन पर सवाल उठे हैं।
कुहनेमन का क्रिकेट करियर :-
मैथ्यू कुहनेमन ने टेस्ट फॉर्मेट में इस टीम के लिए 5 ही मैच खेले हैं। इन मुअकबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 9 पारियों में 22.20 की शानदार गेंदबाजी औसत से 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/16 का रहा है।

इसके अलावा इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस टीम के लिए 4 वनडे मैच भी खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने कुल 6 विकेट लिए हैं। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 31.65 की गेंदबाजी औसत से 90 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट-A क्रिकेट में खेलते हुए इस गेंदबाज ने 41 मैच में 55 विकेट लिए हैं।
कुहनेमन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया था सपोर्ट :-
जब कुहनेमन के एक्शन को लेकर रिपोर्ट की गई थी तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा था कि, “हमारी टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों ने रेफरल के बारे में सूचित किया था।

तभी तो हम इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में कुहनेमन का समर्थन करेंगे। इस खिलाड़ी ने साल 2017 में अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 124 पेशेवर मैच खेले हैं। तभी तो इन 8 सालों में यह पहली बार है जब उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए गए हैं।”
श्रीलंका के खिलाफ लिए थे सबसे ज्यादा विकेट :-
कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में कुहनेमन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। इस दौरान इन्होने 2 मैचों की 4 पारियों में 17.18 की औसत से 16 विकेट झटके थे।

तब उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। उस समय उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/63 का रहा था। जबकि दूसरे स्थान पर नाथन लियोन रहे थे। तब उन्होंने 2 मैच में 14 विकेट लिए थे।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।