Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ग्रुप स्टेज अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। जहां ग्रुप ए से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड पहले ही अंतिम-4 में जगह बना चुके हैं, वहीं ग्रुप बी में अभी भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद अब इस ग्रुप से कौन आगे जाएगा, यह आखिरी दो मुकाबलों के नतीजों पर निर्भर करेगा। आइए, जानते हैं पूरा समीकरण।
ग्रुप बी की मौजूदा स्थिति पर एक नजर

लाहौर में बुधवार 26 फरवरी को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। नेट रनरेट के मामले में साउथ अफ्रीका (2.140) पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (0.475) दूसरे स्थान पर। अफगानिस्तान 2 पॉइंट्स (-0.990) के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच करेगा फैसला?

अब ग्रुप बी के सेमीफाइनलिस्ट्स का फैसला आखिरी दो मुकाबलों से होगा। सबसे बड़ा मैच शुक्रवार, 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, अफगानिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है। अगर वे हारते हैं, तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पहले ही 3-3 पॉइंट्स लेकर बने हुए हैं।
दूसरी तरफ, अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच हरती है, तो भी उनके पास मौका रहेगा। उन्हें फिर अगले दिन इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। लेकिन अफगानिस्तान के लिए यहाँ एक दिक्कत है यह है कि, साउथ अफ्रीका का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखने के लिए या तो जीत दर्ज करनी होगी या फिर उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड चमत्कार कर साउथ अफ्रीका को बहुत बड़े अंतर से हरा दे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये मुमकिन नहीं लग रहा।
साउथ अफ्रीका सबसे मजबूत स्थिति में

साउथ अफ्रीका के लिए स्थिति सबसे अनुकूल है। अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हरा देती है, तो साउथ अफ्रीका खुद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता, तो उन्हें अपना मैच हर हाल में जीतना होगा। यदि साउथ अफ्रीका अपने अंतिम मुकाबले में हार भी जाती है, तो भी उनकी नेट रनरेट उन्हें सेमीफाइनल तक पहुंचा सकती है, बशर्ते हार का अंतर बहुत बड़ा न हो।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।