Eng Vs Afg, Champions Trophy 2025: आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है। वहीं इंग्लैंड की टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार मिली थी। इस हार के बाद अब जोस बटलर की कप्तानी पर काफी सवाल उठ रहे हैं। वहीं इस बीच उन्होंने इसको लेकर कहा कि वह अपनी कप्तानी के बारे में कोई भावनात्मक बयान नहीं देना चाहेंगे। लेकिन इसके लिए सभी संभावनाएं सामने हैं।
मैच के बाद बटलर ने क्या कहा :-

जोस बटलर ने मैच के बाद इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर कहा है कि, “मैं अभी कोई भावनात्मक बयान नहीं दूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि अपने और शीर्ष पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों के लिए हमें सभी संभावनाओं पर विचार करना चाहिए।” इससे पहले साल 2023 में हुए वनडे विश्व कप में भी अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था। तब भी बटलर ही टीम के कप्तान थे। उस समय उनकी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
यह एक शानदार मैच था :-
इसके आगे जोस बटलर ने कहा कि, “यह हार हमारे लिए वास्तव में निराशाजनक है। क्यूंकि मुझे लगा था कि हमारे पास मैच में मौके थे, लेकिन हम उन मौकों को नहीं भुना पाए। इसके चलते हुए यह क्रिकेट का एक और शानदार मैच था।

तभी तो अब हमारा हारना काफी निराशाजनक है।” इस मैच में इंग्लैंड की टीम 48वें ओवर तक मैच में थी। तब उन्होंने ऑलराउंडर जेमी ओवरटन का विकेट खो दिया था। वो आखिरी ओवरों में काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं कप्तान बटलर ने इस मैच में 42 गेंदों का सामना करते हुए केवल 38 रन बनाए।
बटलर ने की इन खिलाड़ियों की तारीफ :-
इसके आगे कप्तान बटलर ने कहा कि, “इस मैच में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम आखिरी 10 ओवरों में हमसे आगे निकल गई। इसका पूरा श्रेय अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को जाता है। क्यूंकि उन्होंने इस मैच में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी।

अगर हम मैच में पीछे मुड़कर देखें तो आखिरी 10 ओवरों में 113 रनों ने उन्हें एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया जो हमारे लिए चेज करना काफी मुश्किल था।” इस बीच बटलर ने अपने अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को लेकर कहा है कि, “इस मैच में उन्होंने एक अविश्वसनीय पारी खेली। तब उनको इस खेल को और आगे ले जाने के लिए शीर्ष 6 बल्लेबाजों में से किसी एक की जरूरत थी।”
कप्तान के तौर पर बटलर के आंकड़े :-
साल 2016 में जोस बटलर ने पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी की थी। उन्होंने अभी तक 44 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम केवल 18 मैच ही जीत पाई है। जबकि उनको 25 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं इस दौरान एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने 4 बार नाबाद रहते हुए 35.69 की औसत से 1,392 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक भी आए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।