ICC ने क्रिकेट खेलने के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए वनडे मैचों में अब दो नई गेंदों के नियम को खत्म करने का फैसला किया है। यह फैसला जुलाई से लागू होगा, जबकि टेस्ट क्रिकेट में ये नए नियम जून से ही लागू हो जाएंगे। इन बदलावों की जानकारी ICC ने हाल ही में सभी सदस्य देशों को एक आधिकारिक पत्र के ज़रिए दी है। इन नए नियमों में कन्कशन रिप्लेसमेंट, बाउंड्री कैच और DRS से जुड़े प्रावधान भी शामिल हैं।
वनडे में एक गेंद से होगा मैच का अंत
अब तक वनडे क्रिकेट में प्रति पारी दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता था। यानी पारी की शुरुआत दोनों सिरों से नई गेंदों के साथ होती थी और पूरी पारी में दोनों गेंदों का इस्तेमाल चलता था। लेकिन ICC के नए नियमों के मुताबिक, अब पारी के पहले 34 ओवर तक तो दोनों नई गेंदों से खेल होगा, लेकिन 35वें ओवर की शुरुआत से पहले फील्डिंग टीम को दोनों में से किसी एक गेंद को चुनना होगा और बाकी के 16 ओवर (35 से 50 तक) उसी गेंद से पूरे किए जाएंगे। इस बदलाव का उद्देश्य गेंदबाज़ों को बेहतर हालात देना और स्पिन गेंदबाज़ों को भी खेल में बनाए रखना है।
अगर किसी मैच को शुरू होने से पहले ही घटाकर 25 ओवर या उससे कम कर दिया गया है, तो उस स्थिति में हर टीम को सिर्फ एक नई गेंद दी जाएगी।
बॉल रिप्लेसमेंट नियम में कोई बदलाव नहीं
ICC ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मैच के दौरान किसी कारणवश गेंद बदलनी पड़ी, तो रिप्लेसमेंट बॉल उसी स्थिति की होगी जैसी मौजूदा गेंद है। 35वें ओवर के बाद जो गेंद इस्तेमाल नहीं की जाएगी, उसे रिप्लेसमेंट बॉल की सूची में जोड़ा जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में भी होंगे बदलाव
टेस्ट मैचों में नए नियम जून से लागू होंगे, लेकिन 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल पुरानी नियमावली के तहत ही खेला जाएगा। नए नियम WTC के अगले चक्र के पहले मैच से लागू होंगे, जो 17 जून से गॉल में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
कन्कशन रिप्लेसमेंट में आएगा नया फॉर्मेट
अब टीमों को हर मैच से पहले पांच कन्कशन रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे। ये खिलाड़ी होंगे: एक विकेटकीपर, एक बल्लेबाज़, एक तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर। यदि किसी परिस्थिति में इन पांच खिलाड़ियों में से किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को भी चोट लग जाती है, तो ICC का मैच रेफरी उस स्थिति में नई मंजूरी दे सकता है। इसके लिए मौजूदा ‘लाइक-फॉर-लाइक’ नियम ही लागू होगा।
DRS और बाउंड्री कैच के नियमों में भी बदलाव जल्द
ICC ने कहा कि बाउंड्री लाइन कैच और DRS के नियमों में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं आ सकी है।
व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी होंगे बदलाव
वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में ये नए नियम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज से लागू होंगे। वनडे में ये नियम 2 जुलाई से लागू होंगे, जब पहला वनडे कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं, टी20 फॉर्मेट में बदलाव 10 जुलाई से लागू होंगे, जब दोनों देशों के बीच पहला टी20 मुकाबला होगा।
वर्किंग ग्रुप तय करेगा अंडर-19 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट
पहले ऐसा माना जा रहा था कि इन प्रस्तावित बदलावों पर चर्चा के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनेगा, लेकिन अब ICC की Chief Executives Committee (CEC) ने इन संशोधनों को मंजूरी दे दी है। हालांकि अंडर-19 वर्ल्ड कप को किस फॉर्मेट (T20, 50 ओवर या हाइब्रिड) में खेला जाए, इसका निर्णय वर्किंग ग्रुप करेगा, जो ICC की सालाना बैठक (17-20 जुलाई, सिंगापुर) से पहले गठित किया जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।