Singapore Open: भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। क्यूंकि भारत के सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 39 मिनट में ही मलेशियाई जोड़ी को 21-17, 21-15 से हरा कर बाहर कर दिया है।
सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग :-
भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व की नंबर एक मलेशियाई जोड़ी गोह जि फेई और नूर इजुद्दीन को हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
वहीं इस सीजन सात्विक-चिराग की यह जोड़ी अपने पहले खिताब की तलाश में कोर्ट पर उतरी है। इसके अलावा यह भारतीय जोड़ी मार्च में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन में खेलने के बाद से पहली बार किसी टूर्नामेंट में खेल रही है।
इस सीजन के तीसरे सेमीफाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग :-
भारत के सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 39 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई जोड़ी को 21-17, 21-15 से हरा दिया है। वहीं यह भारतीय जोड़ी का इस सीजन में तीसरा सेमीफाइनल है।
क्यूंकि इससे पहले सात्विक-चिराग की जोड़ी मलयेशिया और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। इसके बाद सात्विक-चिराग की जोड़ी का सफर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चिराग की चोट के कारण समाप्त हो गया था। तब उनको दूसरे दौर में हटना पड़ा था।
सेमीफाइनल में चिया-यिक की जोड़ी से होगा मैच :-
इसके बाद अब सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी सात्विक-चिराग का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की आरोन चिया और सोह वूई यिक से ही होने वाला है। इसके बाद चिराग ने कहा कि, “हां हमारे लिए यह काफी बड़ी जीत है, क्योंकि फिलहाल हम 27वें नबर पर हैं। पिछले साल जब हम सिंगापुर में खेले थे तो हम विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर थे। इसलिए यह अच्छा अहसास है कि हमने गोह-इजुद्दीन को हराया है। इससे पहले हम इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में मलयेशिया की इस जोड़ी से हार गए थे। तभी तो यह जीत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण भी है।”
इसके अलावा सात्विक ने कहा कि, “पिछले कुछ दिनों से हम जैसा खेल रहे हैं, उससे मैं काफी खुश हूं और अब अगले मुकाबले के लिए काफी उत्सुक हूं। हमने उनके खिलाफ भी कई बार खेला है। इससे पहले हम इंडिया ओपन में उनके खिलाफ चुनौती पेश नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार हम पूरी तैयारी के साथ आए थे। इस बार हमने अपने प्रतिद्वंद्वी की तुलना में अपनी रणनीति पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।