ICC T20I Rankings: ICC ने अपनी टी 20 की लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। ICC द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को काफी फायदा हुआ है। इस बार जयसवाल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त किया है। जबकि गिल 36 पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर पहुँच गए।

image source : X

ICC T20I Rankings इस बार भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे दौरे के समाप्त होने के बाद ICC T20I रैंकिंग में काफी ऊपर चढ़े है। इस बार जयसवाल 743 अंकों के साथ ICC पुरुष T20I रैंकिंग में 6वें स्थान पर पहुँच गए। इस ताजा T20I रैंकिंग में जयसवाल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म से ठीक पीछे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड T20I बल्लेबाजों में पहले स्थान पर बने हुए हैं।

image source : X

ICC T20I Rankings भारत के 360 बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव कुल 797 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए है। अब इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट भी बराबर अंकों के साथ सूर्यकुमार के पास पहुंच गए है। जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई सीरीज से भारत के कप्तान शुभमन गिल भी बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर आए है। अबकी बार इस ताजा रैंकिंग में वो 36 स्थान ऊपर चढ़कर 37 वें स्थान पर पहुँच गए है।

ICC T20I Rankings ICC की इस ताजा टी20आई रैंकिंग में शुभमन गिल भारत के चौथे सर्वोच्च खिलाड़ी बन गए है। क्यूंकि उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा टी20आई रैंकिंग में 42वें स्थान पर थे और विराट कोहली 51वें स्थान पर थे। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने खेल के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से अब सन्यास ले लिया है।

image source : X

ICC T20I Rankings इस समय भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल, दूसरे स्थान पर रहे सूर्यकुमार यादव से , छठे स्थान पर रहे जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ से पीछे हैं, जो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर थे। इस बार गिल और जायसवाल ने अपने इस अवसर का भली – भांति लाभ उठाया। जिम्बाब्वे के दौरे पर ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के लिए इस टूर्नामेंट के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ियों में थे।

ICC T20I Rankings जिम्बाब्वे के दौरे पर शुभमन गिल ने पांच मैचों में 125.93 की स्ट्राइक-रेट और 42.50 की औसत से 170 रन बनाए। वो इस टी 20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। वहीं जायसवाल ने पहले दो टी 20 मैचों को मिस किया था। उसके बाद उन्होंने चौथे टी20आई में नाबाद 93 रन की पारी खेली थी। बाद के 3 टी 20 मुकाबलों में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 141 रन बनाए।

ICC T20I Rankings जिम्बाब्वे के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में उन्होंने 70.50 की औसत से रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 165.88 रहा। तभी तो इस युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज 4-1 से जीती थी।

ICC T20I Rankings मुकेश और सुंदर की टी20आई रैंकिंग में उछाल :-

ICC T20I Rankings टी20आई गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने 11 पायदान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं भारत के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर 36 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए है। वहीं इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मुकेश कुमार भी 21 पायदान ऊपर चढ़कर 73वें स्थान पर पहुंच गए है।

image source : X

टी20आई गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद अभी नंबर 1 बने हुए हैं। इस बार जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने भी भारत के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था इसी प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की होगी भारतीय वनडे टीम में वापसी, 3 बड़े खिलाड़ी रहेंगे अनुपस्थित

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version