India Tour Of Sri Lanka 2024 Latest Updates
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर गौतम गंभीर पहली बार हेड कोच के रूप में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे, जिसको लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। हाल ही में, श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर कुछ बड़े अपडेट्स सामने आए हैं।
गौरतलब हो कि, श्रीलंका और भारत के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पल्लेकेले में खेली जाएगी, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इसके अलावा, 3 मैचों की वनडे सीरीज 02 अगस्त से 07 अगस्त तक कोलम्बो में खेली जाएगी, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी अनुपस्थित रह सकते हैं।
India Tour Of Sri Lanka 2024: रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी लेंगे आराम
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज से आराम ले सकते हैं। बुमराह टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी अनुपस्थित रहेंगे। हालांकि, यह भी रिपोर्ट सामने आई है कि रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
India Tour Of Sri Lanka 2024: Shreyas Iyer की होगी वनडे टीम में वापसी
बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वह श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर से भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि, अय्यर को बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी खेलने के आदेशों की अवहेलना करने के चलते ईशान किशन के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया था।
श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल कर सकते हैं वनडे टीम की कप्तानी
क्रिकबज्ज की रिपोर्ट की मानें तो, यदि श्रीलंका दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी जाएगी। हालांकि, हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल:
27 जुलाई– पहला टी20, पल्लेकेले
28 जुलाई – दूसरा टी20, पल्लेकेले
30 जुलाई – तीसरा टी20, पल्लेकेले
2 अगस्त – पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त – दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त – तीसरा वनडे, कोलंबो
India Tour Of Sri Lanka 2024 Latest Updates
1 Comment
Pingback: ICC T20I Rankings: ICC टी20 आई रैंकिंग में भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने लगाई लंबी छलांग - Sports D