IND vs BAN: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया का इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू होने वाला है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के बाद बांग्लादेश सीरीज होनी थी। लेकिन अब इस दौरे पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-बांग्लादेश के बीच हालिया तनाव के चलते ये सीरीज रद्द हो सकती है।

बांग्लादेश की बयानबाजी से नाराज़ भारत

IND vs BAN: Bangladesh tour/Getty Images

पिछले साल बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण है। हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की वजह से भारत में बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा है। इसी बीच बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों पर कब्जे की बात कह दी, जिससे मामला और बिगड़ गया। भारत सरकार ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बांग्लादेश की टेंशन

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव चरम पर है। ऐसे में दोनों देशों के बीच क्रिकेट खेला जाएगा या नहीं, इस पर पहले ही सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब बांग्लादेश के साथ भी हालात अच्छे नहीं हैं, जिससे सितंबर में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर संकट गहरा गया है।

सूत्रों की मानें तो दौरा हो सकता है रद्द

IND vs BAN: Bangladesh tour in danger, Team India will not play the T20 series/Getty Images

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा अभी बीसीसीआई के कैलेंडर में शामिल है, लेकिन हालात को देखते हुए इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। अगर माहौल नहीं सुधरा तो टीम इंडिया इस दौरे के लिए बांग्लादेश नहीं जाएगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version