Sunday, July 6

Google News Sports Digest Hindi

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इससे पहले आइए जानते है कि मैच वाले दिन इस मैदान की पिच कैसी रहने वाली है। इस समय इन दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

image source via getty images

इस बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच को भी जीत कर भारतीय टीम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इसके अलावा इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (IND vs ENG) इस मैच को जीत कर अपने सम्मान को बचाने की कोशिश करेगी।

कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच :-

भारत और इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) के बीच इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। अब ऐसे में अगर इस मैदान की पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। क्यूंकि इस मैदान की पिच पर गेंद को एक समान उछाल मिलता है। जिसका फायदा बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मिलता है।

image source via getty images

इसके अलावा इस मैदान की पिच जब पुरानी हो जाती है तो तब स्पिन गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। वहीं इस मैदान की बाउंड्री बड़ी होने की वजह से यहां पर हमें ज्यादा चौके-छक्के देखने को नहीं मिलते हैं। तभी तो इस मैदान पर खेलते हुए सभी बल्लेबाज ज्यादातर सिंगल और डबल्स लेने के लिए देखते हैं। इसके अलावा जो भी टीम यहां पर टॉस को जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।

कैसा रहने वाला है अहमदाबाद का मौसम :-

image source via getty images

भारतीय समय के अनुसार मैच वाले दिन अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। इस दिन तापमान 17 से 31 डिग्री तक रहने वाला है। जबकि मैच वाले दिन हवा 5 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं इस दिन ह्यूमिडिटी 64 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके चलते हुए यहां पर सभी क्रिकेट फैंस को बिना किसी रूकावट के मैच देखने को मिल सकता है।

IND vs ENG का हेड टू हेड :-

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम के बीच अभी तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम (IND vs ENG) को 59 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस दौरान उनको 44 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

image source : X

उनके 3 मैच बिना किसी रिजल्ट के रहे हैं। वहीं इन दोनों के बीच इस दौरान 2 मैच टाई भी रहे हैं। अब इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की इनमें भारतीय टीम (IND vs ENG) का पलड़ा काफी भारी लग रहा है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version