IND vs ENG: एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानें कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का मिजाज
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाने वाला है।

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों (IND vs ENG) के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाने वाला है। चलिए इससे पहले जानते हैं कि मैच वाले दिन चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है। 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार 25 जनवरी को खेला जाने वाला है। इस सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) को 7 विकेट से हरा दिया था।

जिसके चलते हुए टीम इंडिया अभी सीरीज में 1-0 से आगे है। तभी तो अब सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम (IND vs ENG) इस दूसरे मैच को भी जीत कर सीरीज में और बढ़त बनाने की कोशिश में होगी। जबकि जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) मैच को जीत कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। चलिए इससे पहले जानते हैं कि मैच वाले दिन चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है।
ऐसा रहेगा चेन्नई का मौसम :-
भारतीय एक्यूवेदर के अनुसार शनिवार 25 जनवरी को चेन्नई में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा मैच वाले दिन वहां का तापमान अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।

वहीं इन दोनों टीमों (IND vs ENG) के बीच यह दूसरा टी20 मैच भी शाम 7:00 बजे शुरू होगा। जबकि मैदान पर दोनों कप्तान 6:30 टॉस करने के लिए आएंगे। इस बीच यहां पर बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। तभी तो अब सभी फैंस यहां पर बिना किसी रूकावट के मैच का आनंद ले सकेंगे।
कैसा रहने वाली है चेन्नई की पिच :-
इस बीच अगर हम चेन्नई के मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर खेलते हुए स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इसके अलावा मैच के शुरुआत में यहां पर तेज गेंदबाजों को भी काफी फायदा होता है।

लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो यहां की पिच ख़राब होने लगती है। इस बीच यहां पर अगर बल्लेबाज एक बार टिक गया तो वह बड़ा स्कोर बना सकता हैं। वहीं इस मैदान पर अभी तक टी20 में सबसे बड़ा स्कोर भारत का182 रन है।
यहां पर भारत ने खेले हैं सिर्फ 2 टी20 मैच :-
चेन्नई के इस एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) ने केवल 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से उन्होंने एक मुकाबले में जीत हासिल की है। जबकि एक मुकाबले में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2012 में खेला था।

तब भारतीय टीम को इस मुकाबले में एक रन से हार मिली थी। इसके बाद फिर साल 2018 में भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया था। वहीं इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) ने अभी तक इस मैदान पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। तभी तो अब देखने वाली बात होगी कि इस दूसरे टी20 मुकाबले को कौन सी टीम अपने नाम करती है।
चेन्नई टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन :- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडेन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।