UWW vs WFI: कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था ने दी भारत को निलंबन की धमकी, कहा- स्वायत्तता में हस्तक्षेप मंजूर नहीं
UWW vs WFI: भारत को कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था- यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने निलंबित करने की धमकी दे डाली है।

UWW vs WFI: भारत को कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था- यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW vs WFI) ने निलंबित करने की धमकी दे डाली है। भारत पर यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह सख्ती इसलिए दिखाई है क्यूंकि भारत बेवजह से कुश्ती महासंघ की स्वायत्तता में हस्तक्षेप कर रहा है। उन्होंने अब भारत को यह साफ कहा दिया है कि कुश्ती महासंघ की स्वायत्तता में किसी भी तरह का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस बीच अब कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसिलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) (UWW vs WFI) ने भारत को निलंबित करने की धमकी दे डाली है। वहीं अब इस संस्था के अध्यक्ष नेनाद लालोविच ने लिखा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ का आंतरिक मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद नहीं हुआ और उसकी स्वायत्तता बरकरार नहीं रही तो हम भारत पर प्रतिबंध सकते हैं।

इसके अलावा भारतीय खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ (UWW vs WFI) को दिसंबर 2023 से निलंबित कर रखा है। क्यूंकि भारत ने अपनी टीम विश्व चैंपियनशिप में तो भेज दी है ,लेकिन वह अन्य किसी टूर्नमेंट में अपनी टीम नहीं भेज पा रहा है। वहीं क्रोएशिया आमंत्रण टूर्नामेंट (UWW vs WFI) के लिए अभी तक भारतीय खेल मंत्रालय की तरफ से उसे हरी झंडी नहीं मिली है।
UWW vs WFI भारत में कुश्ती की गतिविधियां हुई बंद :-
इस बीच अब कुश्ती की शीर्ष वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसिलिंग (UWW vs WFI) ने कुश्ती महासंघ के वर्तमान पदाधिकारियों को मान्यता देते हुए हुए कहा है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों और अन्य गतिविधियों के लिए उनसे ही संपर्क रखने की भी बात कही है।

अगर एक बार भारत निलंबित हो जाता है। तो फिर निलंबित होने की स्थिति में भारतीय पहलवान देश के झंडे तले किसी भी कुश्ती टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। इसके अलावा निलंबन की स्थिति में भारतीय पहलवानों को यूडब्ल्यूडब्ल्यू (UWW vs WFI) के झंडे तले खेलना होगा। इस समय भारत में कुश्ती की सभी गतिविधियां बंद पड़ी हैं। वहीं अब इस निलंबन के चलते हुए पहलवानों का कोई भी राष्ट्रीय शिविर भी नहीं लग रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।