Cycling: पटना के गंगा पथ मेरिन ड्राइव पर आयोजित हुई 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2024-25 (Cycling) का भव्य समापन हुआ है। इस बार प्रतियोगिता में बिहार ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल सात मेडल जीते हैं। यह उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तभी तो उनकी उपलब्धि न केवल राज्य के लिए गर्व की बात है बल्कि साइक्लिंग (Cycling) के खेल में नई उम्मीदें जगाने वाली भी है।
राजस्थान ने हासिल किया पहला स्थान, बिहार रहा चौथे स्थान पर :-

साइक्लिंग (Cycling) की यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चली है। इसमें पूरे देशभर के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 700 खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल हुए। इस बार राजस्थान ने कुल 51 पॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि महाराष्ट्र 31 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर और हरियाणा 17 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। इसके बाद बिहार 15 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रहा है।
बिहार की लड़कियों ने दिखाया दम :-

इस बार हुई 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइक्लिंग चैम्पियनशिप (Cycling) में बिहार के सात मेडल में से पांच मेडल उनकी लड़कियों ने जीते हैं। इस तरह से उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। क्यूंकि इससे पहले साल 2011 में बिहार की टीम ने केवल एक मेडल ही जीता था। अब उनका यह प्रदर्शन बिहार की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है।
सभी खिलाड़ियों का किया गया उत्साहवर्धन :-
अब इस (Cycling) समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक और विशिष्ट अतिथि खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का यह प्रदर्शन राज्य की खेल संस्कृति के विकास का प्रतीक भी बन गया है। क्यूंकि इस बार सभी युवा खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि सही दिशा और मेहनत से बड़े लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है।
Cycling फेडरेशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे :-

इस समापन कार्यक्रम में साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Cycling) के प्रतियोगिता निदेशक अमरेन्द्र लांबा, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह, सचिव कौशल किशोर सिंह और उपाध्यक्ष विक्रम आदित्य समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बिहार में साइक्लिंग की नई उम्मीदें जगी :-

साइक्लिंग (Cycling) की यह प्रतियोगिता पटना में पहली बार आयोजित की गई है। तभी तो इस चैम्पियनशिप ने बिहार में साइक्लिंग (Cycling) को लेकर नई संभावनाएं जगा दी हैं। इसके अलावा बिहार सरकार और साइक्लिंग फेडरेशन का यह कदम खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा। इस बीच यहां आए सभी खिलाड़ियों ने दिखा दिया है कि मेहनत और लगन से इतिहास रचा जा सकता है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।