IND vs ZIM : रविवार को खेले गए 5वें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जबकि इस मुकाबले में टॉस को हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला।

image source : X

IND vs ZIM इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर टोटल 167 रन बनाए। वहीं जब भारतीय टीम द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य को जिम्बाब्वे की टीम बनाने के लिए मैदान पर आई तो वह 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह से जिम्बाब्वे की टीम इस मुकाबले को भारतीय टीम से 42 रनों से हार गई। वहीं इसी के साथ अब भारतीय टीम ने इन 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा कर लिया है।

IND vs ZIM भारत ने 42 रनों से जीता 5वां टी20I :-

IND vs ZIM इस पांचवें और फाइनल मुकाबले में टॉस को हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के शानदार अर्धशतक की मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके बाद जब भारतीय टीम द्वारा दिए गए इस 168 रन के स्कोर को जिम्बाब्वे बनाने आई तो बना नहीं सकी।

image source : X

IND vs ZIM इस मुकाबले में भारत के सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। तभी तो पूरी की पूरी जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। इस आखिरी और फाइनल मुकाबले में भारत के लिए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। इसके अलावा भारतीय टीम के आल राउंडर शिवम दुबे ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया।

IND vs ZIM भारत ने सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा :-

IND vs ZIM भारतीय टीम ने 5वें मुकाबले में भी जिम्बाब्वे की टीम को 42 रनों से हरा दिया है। इसी के चलते हुए अब भारतीय टीम ने इन 5 मैचों की टी 20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को जिम्बाब्वे की टीम ने 13 रनों से हराया था। फिर इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए बाद के चारों मुकाबलों को जीत लिया है।

image source : X

IND vs ZIM इसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया था। इस सीरीज के तीसरे टी 20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 23 रनों से जीता था। इसके बाद हुए चौथे मुकाबले को भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था। वहीं इसके बाद पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले को अब भारतीय टीम ने 42 रनों से जीता है। इसकी के साथ अब इन 5 मैचों की टी 20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।

IND vs ZIM शिवम दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच :-

image source : X

IND vs ZIM पांचवें और आखिरी टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो आल राउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे रहे है। इस आखिरी मुकाबले में शिवम दुबे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 12 गेंद पर 2 छ्क्कों और 2 चौकों की मदद से कुल नाबाद 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। फिर इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में केवल 25 रन देकर 2 विकेट लिए है। तभी तो उनके इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया।

IND vs ZIM वाशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज :-

image source : X

IND vs ZIM इन पांच मैचों की पूरी टी 20 सीरीज में भारत के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसके लिए उनको अब प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वाशिंगटन सुंदर ने इन पांच मुकाबलों को खेलते हुए 5.16 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ कुल 8 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजी के दौरान अपने बल्ले से भारतीय टीम के लिए 28 रनों का भी योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें: स्पेन ने रिकॉर्ड चौथी बार जीता यूरो कप का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराया

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version