IND W vs SA W: इस समय दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है। अफ्रीका की टीम भारत में तीन मैचों की सीरीज खेल रही है। तभी तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एम चिन्नास्वामी में खेला गया। इन दोनों टीमों के बीच हुए इस मैच में वहां पर मौजूद दर्शकों के लिए काफी ज्यादा मजा आया , क्यूंकि यह मैच एक हाई स्कोरिंग मैच रहा।
IND W vs SA W इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 4 रनों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब इस सीरीज में 2-0 की लीड भी ले ली है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मुकाबले में टॉस को हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।

जब इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आई तो उन्होंने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 325 रन बना डाले। वहीं जब इन रनों को बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम मैदान में आई तो वह 6 विकेट खोकर केवल 321 रन ही बना सकी।
IND W vs SA W स्मृति मंधाना और हरमन प्रीत कौर ने लगाया शतक :-
IND W vs SA W इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारीय टीम ने बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमन प्रीत कौर के शानदार शतकों की मदद से 3 विकेट खोकर 325 रन बना डाले। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 120 गेंद खेलकर 18 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 136 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमन प्रीत कौर ने भी 88 गेंद खेलकर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद रहते हुए 103 रनों की पारी खेल डाली। इन दोनों के अलावा भी इस मुकाबले में भारत के लिए शेफाली वर्मा ने 20 रन , दयालान हेमलता ने 24 रन और ऋचा घोष ने नाबाद रहते हुए 25 रन बनाए।
IND W vs SA W लड़ते – लड़ते हारी अफ्रीका की टीम :-
IND W vs SA W इस मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 325 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका को बनाने के लिए 326 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। वहीं जब इस 326 रन के लक्ष्य को बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम जब मैदान पर आई तो हासिल नहीं कर पाई और 4 रनों से इस मुकाबले को हार गई। इस मुकाबले में एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 67 रन के स्कोर पर ही अपने 3 विकेट गिरवाकर मुश्किल में थी।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ड्ट और मारिजेन कैप ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। इन दोनों ही अफ्रीकी बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। इस मुकाबले में जब अफ्रीकी टीम का स्कोर 251 रन था तो मारिजेन कैप 94 गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हो गई।

IND W vs SA W वहीं इस मुकाबले में कप्तान लौरा वॉल्वार्ड्ट 134 गेंद पर 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर नाबाद रही। इस मुकाबले में जब आखिरी दो गेंदों पर अफ्रीकी टीम को 6 रन की जरुरत थी तो वो सिर्फ एक ही रन बना सकी। इस तरह से अफ्रीका की महिला टीम इस मुकाबले को 4 रनों से हर गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में अपने निर्चारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 321 रन ही बना पाई। इस मुकाबले में भारत की तरफ से गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने दो – दो अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया।
ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक की तूफानी पारी और रबाडा की घातक गेंदबाजी के चलते साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रनों से हराया
1 Comment
Pingback: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के लिए शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने किया क्वालीफाई - Sports Digest - Hindi