Thursday, January 22

India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket

भारत में जन्मे यूएसए के क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा (India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra) ने शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 34 वर्षीय मल्होत्रा साल 2018 से यूएसए की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के लिए क्वलिफाई करके सबको चौंकाने वाली सह-मेजबान टीम का हिस्सा नहीं थे।

हालांकि, भले ही जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह घरेलू स्तर पर और फ्रेंचाइजी लीग खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय डेब्यू की यादों को ताजा किया और उनके क्रिकेट के सफर में उनका साथ देने वाले सभी कोचों, सपोर्ट स्टाफ और टीम के साथियों का धन्यवाद किया।

India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket
India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket/ © ESPNCricinfo

जसकरण मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा:

चार साल पहले, मैंने दुबई में यूएसए के लिए अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, तो मेरे पिता गर्व से स्टैंड्स से देख रहे थे। आज मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं यूएसए क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करते हुए अविस्मरणीय यादों, दोस्ती और अनुभवों के लिए आभारी हूं। मैं सभी कोचों, सहयोगी स्टाफ और टीम के साथियों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस दौरान मेरा साथ दिया।

हालांकि, मैं फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखूंगा, मेरा ध्यान अब खेल को वापस देने पर है। मैं युवा अमेरिकी क्रिकेटरों को इस महान राष्ट्र के लिए उनके खेलने के सपने को साकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।

धन्यवाद, और भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें!

India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket
India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket/ © ESPNCricinfo

बता दें कि, जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) यूएसए की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2019 की आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीजन 2 टूर्नामेंट में टॉप 4 में जगह बनाई थी और वनडे स्टेटस हासिल किया था। वह यूएसए की ओर से वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी थे, इसके अलावा वह इस फॉर्मेट में यूएसए के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वाले भी बल्लेबाज हैं।

वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं जसकरण मल्होत्रा

India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket
India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra Retired From International Cricket/ © ESPNCricinfo

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले जसकरण मल्होत्रा ने सितंबर 2021 में अल अमीरात में खेले गए वनडे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज गौडी टोका के एक ओवर में लगातार 6 छक्के भी लगाए थे और हर्शल गिब्स के बाद वनडे क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।

उस मुकाबले में मल्होत्रा पाँचवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों पर 173* रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो यूएसए की ओर से पहला वनडे शतक और सबसे बड़ी पारी है। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के और 4 चौके लगाए थे। वह वनडे क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर भी हैं।

ऐसा रहा है जसकरण मल्होत्रा का अन्तर्राष्ट्रीय करियर

भारत में पंजाब के चंडीगढ़ में जन्मे जसकरण मल्होत्रा (India Born USA Cricketer Jaskaran Malhotra) ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में यूएसए के लिए 18 वनडे और 17 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 429 और 267 रन बनाए हैं।

Share.

Neetish Kumar Mishra Sports Digest Hindi में Editor के रूप में कार्यरत हैं और खेल पत्रकारिता में गहरा अनुभव रखते हैं। क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल और अन्य खेलों की बारीकियों पर उनकी पकड़ बेहद मजबूत है। नीतिश कुमार मिश्र अपने पेशेवर लेखन के जरिए पाठकों को न सिर्फ सटीक खबरें, बल्कि गहन विश्लेषण के माध्यम से खेलों को और करीब से समझने का मौका भी देते हैं।

Leave A Reply

Exit mobile version