India Cricket Matches: भारतीय क्रिकेट टीम को कई बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मैदान पर खेलते हुए देखा गया है। इस बार भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। वहीं इस दिन पूरे देश में छुट्टी होती है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम भी उन सभी में शामिल है जो इस दिन भी अपने देश की सेवा में लगी रहती है।
India Cricket Matches वहीं आज हम आपको बताने जा रहे है कि इस दिन भारतीय टीम ने कई बार क्रिकेट खेला है। लेकिन तब भी 15 अगस्त के मौके पर भारतीय टीम ने अपने ज्यादातर टेस्ट मैच ही खेले है। तो आइए जानते है कि इस दिन कहते हुए भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है।
India Cricket Matches 15 अगस्त के दिन भारत ने खेले है कितने मैच :-
India Cricket Matches भारत 15 अगस्त 1947 के दिन अंग्रेजी साम्राज्य के चंगुल से आजाद हुआ था। वहीं अपनी आजादी के बाद भारत ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपना पहला मैच 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। लेकिन वो टेस्ट मैच 14 अगस्त को शुरू हुआ था और और उस समय वह मैच ड्रॉ रहा था।
India Cricket Matches इसके बाद फिर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय टीम ने साल 2001 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। इस मैच में भारतीय टीम को उस समय 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं फिर इसके बाद साल 2014 में 15 अगस्त के दिन भारत और इंग्लैंड के बीच एक बार फिर से टेस्ट मैच खेला गया था।
India Cricket Matches इसमें उस समय खेलते हुए भारतीय टीम को पारी और 244 रनों के एक बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। फिर इसके बाद साल 2015 में 15 अगस्त के मौके पर भारत को श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 151 रनों से जीत हासिल हुई थी।
India Cricket Matches 15 अगस्त के दिन ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन :-
1952 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – ड्रॉ)
2001 – भारत बनाम श्रीलंका (टेस्ट मैच – भारत हारा)
2014 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – भारत हारा)
2015 – भारत बनाम श्रीलंका (टेस्ट – भारत हारा)
2021 – भारत बनाम इंग्लैंड (टेस्ट मैच – भारत जीता)
India Cricket Matches वनडे मैच 14 अगस्त को शुरू 15 अगस्त को खत्म :-
India Cricket Matches इसके अलावा 15 अगस्त के दिन भारतीय टीम ने एक वनडे मैच भी खेला था। उस समय साल 2019 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर थी। तब उस समय इस दिन इन दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया था। तब इस मुकाबले को भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज से 6 विकेट से जीत लिया था। तब यह मुकाबला वेस्टइंडीज के समयानुसार 14 अगस्त को शुरू हुआ था और शाम में समाप्त हुआ था। लेकिन तब भारतीय समयानुसार यह मैच 15 अगस्त के दिन समाप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें: अरशद नदीम ने की आतंकी संगठन के नेताओं से मुलाकात, PMML के हैंडल से ट्वीट हुई फोटो