India vs Pakistan T20 World Cup 2024 : इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आगाज 1 जून से हो रहा है। तभी तो इस मेगा टूर्नामेंट में सभी फैंस को बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर इंतजार हो यहा है। इस टी 20 वर्ल्डकप में 9 जून को भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला खेला जायेगा।

तभी तो जब भी किसी बड़े टूर्नामेंट के मैच में भारत और पाकिस्तान की आपस में भिड़ंत होती है तो फैंस को टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। तभी तो इस बात भी इस मेगा टूर्नामेंट में फैंस को टिकट आसानी से नहीं मिल सकेंगे। तभी तो एक दावा किया जा रहा है कि इस भारत और पाकिस्तान के मैच का एक टिकट 16 लाख रूपये का बिक रहा है।

तभी तो इस प्रकार से टिकट की बिक्री को लेकर आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर क्या है। इस पोस्ट में ललित मोदी ने इस तरह टिकटों की बिक्री को लेकर आईसीसी को खूब खरी खोटी सुनाई है। इसको लेकर लेत मोदी ने X पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में ललित मोदी ने कुछ स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है।

Shocked to learn that @ICC is selling tickets for Diamond Club at $20000 per seat for the #indvspak WC game. The WC in the US is for game expansion & fan engagement, not a means to make profits on gate collections. $2750 for a ticket It’s just #intlcouncilofcrooks

और इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा , मुझे यह जानकर काफी हैरानी हुई है कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की एक टिकट को 20 हजार डॉलर में बेच रहा है। लेकिन इस बार इस टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका में इस लिए हो रहा है जिससे क्रिकेट और आगे बढ़ सके और यहाँ पर क्रिकेट को दफेखने के लिए काफी संख्या में आये।

और ना ही इसके लिए की इससे हम पैसे कमा सके। लेकिन आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस भारत और पाकिस्तान के मैच की शुरुवाती तिआकत की कीमत 300 डॉलर रखी है। यानि की इससे साफ़ है कि भारत और पाकिस्तान के मैच की सबसे सस्ती टिकट करीब 20 हजार रूपये रखी गई है।

वहीँ भारत और पाकिस्तान के मैच की सबसे महंगी टिकट 10 हजार डॉलर रखा गया है। इस टी 20 वर्ल्ड कप का यह टिकट डायमंड क्लब का टिकट होगा। लेकिन हम अगर भारत के हिसाब से देखें तो इस टिकट का मूल्य 8 लाख रूपये से ज्यादा होगा। लेकिन अब बात करे आईसीसी की वेबसाइट की तो वहां पर 20 हजार डॉलर की टिकट का कोई भी जिक्र नहीं है।

तभी तो भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर सभी फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है। और इन दोनों टीमों के बीच में मुकाबला भी 9 जून को ही होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का इन दोनों टीमों के बीच मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

तभी तो इस महामुकाबले को लेकर आईसीसी और यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट ने यह जानकारी दी है कि नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34000 दर्शकों की बैठने की क्षमता है। इस मेगा टूर्नामेंट के दौरान इस नासाउ काउंटी स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले जाने है।

ये भी पढ़ें: क्या है ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम, ICC इसे कब करेगा लागू, किसको होगा इसका फायदा, जानिए पूरी बात

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version