Saturday, July 12

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में कोरिया की सिम यू जिन को शिकस्त दे दी और सिंधु की यू जिन के खिलाफ यह तीसरी जीत है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला बहुत ही कड़ा रहा और 59 मिनट तक एक दूसरे को हराने के लिए दोनों खिलाड़ियों का संघर्ष जारी रहा। जिस मुकाबले में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी 34 वीं रैंकिग की खिलाड़ी पर भरी पड़ी और शानदार जीत हांसिल की।

सिंधू ने की शानदार वापसी

पीवी सिंधु ने मुकाबले में बहुत ही धीमी शुरुआत रही और वो मुकाबले में 3-7 से पिछड़ गई थी। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने बाद में शानदार वापसी करते हुए मैच के ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद लगातार 7 अंक अर्जित कर पहला गेम जीत लिया। दूसरे दौर में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और यू जिन ने ब्रेक तक 11-10 की अजेय बढ़त बनाई। जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो कोरियाई खिलाड़ी का दबदबा कायम रहा और 14-10 की बढ़त बनाकर रखीं इस खिलाड़ी ने अगले 9 में से 7 अंक हांसिल करके तीसरे और निर्णायक मुकाबले तक ले गयी। अगले दौर के निर्णायक खेल में कोरिया की यू जिन ने फिर से अच्छी शुरुआत की और 5-1 बढ़त बनाई लेकिन बाद में सिंधु ने जबरजस्त पलटवार किया। स्कोर को 6-6 की बराबरी तक लाके गेम में बनी रहीं और फिर सिंधु ने वापसी को जारी रखा अगले गेम में 13-9, 16-14 के स्कोर पर लगातार 5 अंक के साथ गेम को अपने नाम किया और मैच को जीत कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।

अब हेन यूई से होगी भिड़ंत 

28 वर्षीय सिंधु पिछले साल घुटने में लगी चोट से उभरने के बाद शानदार वापसी किया है। सिंधु का अगला मुकाबला अगले दौर की शीर्ष वरीय हेन यूई से भिड़ेंगी। चीन की इस खिलाड़ी ने पिछले महीने निग्मो में एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सिंधु को हराया था। 2022 सिंगापूर ओपन का ख़िताब सिंधु ने जीता था और हेन के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड काफी अच्छा है और सिंधु ने हेन के खिलाफ 6 में से 5 मुकाबले अपने नाम किये है।

ये भी पढ़ें: क्या है ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम, ICC इसे कब करेगा लागू, किसको होगा इसका फायदा, जानिए पूरी बात

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Tejas broke the national record, played his game in Finland

Leave A Reply

Exit mobile version