भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह था लेकिन कई भारतीय दिग्गजों ने इसमें खेलने से इनकार कर दिया। खिलाड़ियों के इस फैसले के बाद WCL ने मुकाबला रद्द करने का ऐलान किया और इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिग्गजों ने बनाई दूरी

इस साल अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध फिर से तनावपूर्ण हो गए थे। इसी कारण कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह, सुरेश रैना और यूसुफ पठान सबसे पहले इस मैच से हटे। वहीं, इरफान पठान के भी मैच में न खेलने की खबरें सामने आईं।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने तो 11 मई को ही स्पष्ट कर दिया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में नहीं खेलेंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी स्थिति साफ करते हुए लिखा था कि, “जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं।”

WCL ने मैच रद्द कर मांगी माफी

WCL ने अपने बयान में कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबला वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में हाल ही में हुए मैचों को देखकर तय किया गया था। आयोजकों का मानना था कि इससे दोनों देशों के फैंस को कुछ खुशनुमा पल मिलेंगे। लेकिन उन्होंने माना कि इस फैसले से कई भारतीय दिग्गजों की भावनाएं आहत हुईं। साथ ही उन ब्रांड्स को भी परेशानी हुई जो सिर्फ खेल के प्रेम में टूर्नामेंट से जुड़े थे।

WCL ने अपने बयान में कहा, “हमने हमेशा क्रिकेट को पसंद किया है और हमारा मकसद सिर्फ फैंस को अच्छे और यादगार पल देना रहा है। हमने सोचा था कि वॉलीबॉल जैसे अन्य खेलों में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों की तरह क्रिकेट में भी कुछ खुशनुमा पल दें। लेकिन इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज स्थिति में डाल दिया। इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं।”

आयोजकों ने आगे कहा कि वे कभी किसी की भावनाएं आहत करना नहीं चाहते थे और उनका मकसद सिर्फ खेल और खुशी बांटना था। WCL ने अंत में सभी से समझने की अपील की और माफी मांगी।

 

बता दें कि, यह मुकाबला इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच हो सकता था। लेकिन जैसे-जैसे खिलाड़ियों ने मैच में भाग लेने से इनकार किया, विवाद बढ़ता गया और आखिरकार इसे रद्द करना पड़ा।

WCL का यह फैसला भले ही फैंस के लिए निराशाजनक रहा हो लेकिन आयोजकों ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनके इरादे सिर्फ खेल के जरिए खुशी बांटने के थे। वहीं भारतीय दिग्गजों ने अपने फैसले से साफ कर दिया कि देश से बढ़कर कुछ नहीं है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version