Test Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को हम सभी टेस्ट क्रिकेट के नाम से जानते हैं। वहीं इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर है। उनको यहां पर पहले टेस्ट मैच की सीरीज खेलिनी है। फिर बाद में उनको यहां पर वनडे और टी 20 सीरीज भी खेलनी है। इसके चलते हुए जब इन दोनों देशों के बीच यह सीरीज शुरू होगी तो फिर शतकों की लाइन देखने को मिलेगी। लेकिन इससे पहले हम यह भी जान लेते है कि अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए हैं। आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर:-

इस सूची में पहले पायदान पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 7 शतक लगाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से अफ्रीका की टीम के खिलाफ 1741 रन भी आए थे। इस बीच साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत 42.46 की और स्ट्राइक रेट 47.72 की रही थी।
2. वीरेंद्र सहवाग :-

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। क्यूंकि इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 5 टेस्ट शतक लगाए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 1306 रन भी आए हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका बल्लेबाजी औसत 50.23 का और स्ट्राइक रेट 80.56 का रहा है।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 4 शतक लगाए थे। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 779 रन भी बनाए हैं। जबकि इस दौरान खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 41 की और स्ट्राइक रेट 72.19 की रही थी।
4. रोहित शर्मा :-

इस सूची में चौथे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 3 शानदार शतक लगाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 738 रन भी आए हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 38.84 की और स्ट्राइक रेट 64.56 की रही है।
5. अजिंक्य रहाणे :-

इस सूची में पांचवें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम आता है। क्यूंकि साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने भी 3 शतक लगाए हैं। जबकि इस टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 884 टेस्ट रन भी आए हैं। वहीं अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 46.52 और स्ट्राइक रेट 52.06 की रही है।
6. विराट कोहली :-

इस सूची में छठे पायदान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अफ्रीका की टीम के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं। वहीं इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 54.15 की और स्ट्राइक रेट 57.25 की रही है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से 1408 रन भी आए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







