Friday, January 23

Test Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को हम सभी टेस्ट क्रिकेट के नाम से जानते हैं। वहीं इस समय दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर है। उनको यहां पर पहले टेस्ट मैच की सीरीज खेलिनी है। फिर बाद में उनको यहां पर वनडे और टी 20 सीरीज भी खेलनी है। इसके चलते हुए जब इन दोनों देशों के बीच यह सीरीज शुरू होगी तो फिर शतकों की लाइन देखने को मिलेगी। लेकिन इससे पहले हम यह भी जान लेते है कि अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक किस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए हैं। आइए आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

1. सचिन तेंदुलकर:-

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

इस सूची में पहले पायदान पर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ कुल 25 टेस्ट मैच खेले थे। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने 7 शतक लगाए थे। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से अफ्रीका की टीम के खिलाफ 1741 रन भी आए थे। इस बीच साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत 42.46 की और स्ट्राइक रेट 47.72 की रही थी।

2. वीरेंद्र सहवाग :-

Virender Sehwag
image source vis getty images

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है। क्यूंकि इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 5 टेस्ट शतक लगाए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से 1306 रन भी आए हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उनका बल्लेबाजी औसत 50.23 का और स्ट्राइक रेट 80.56 का रहा है।

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-

Mohammad Azharuddin
Mohammad Azharuddin

इस सूची में तीसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम आता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 4 शतक लगाए थे। वहीं इस दौरान खेलते हुए उन्होंने 779 रन भी बनाए हैं। जबकि इस दौरान खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 41 की और स्ट्राइक रेट 72.19 की रही थी।

4. रोहित शर्मा :-

Rohit Sharma
Rohit Sharma

इस सूची में चौथे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ 11 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 3 शानदार शतक लगाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 738 रन भी आए हैं। वहीं इस टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 38.84 की और स्ट्राइक रेट 64.56 की रही है।

5. अजिंक्य रहाणे :-

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

इस सूची में पांचवें पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का नाम आता है। क्यूंकि साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने भी 3 शतक लगाए हैं। जबकि इस टीम के खिलाफ उनके बल्ले से 884 टेस्ट रन भी आए हैं। वहीं अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए उनकी बल्लेबाजी औसत 46.52 और स्ट्राइक रेट 52.06 की रही है।

6. विराट कोहली :-

Virat Kohli
Virat Kohli

इस सूची में छठे पायदान भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने अफ्रीका की टीम के खिलाफ 16 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 3 शतक लगाए हैं। वहीं इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 54.15 की और स्ट्राइक रेट 57.25 की रही है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से 1408 रन भी आए हैं।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version