एशेज क्रिकेट की सबसे पुरानी और प्रतिद्वंदी राइवलरी में से एक है। इसके शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में दोनों टीमें तैयारी में लगी हुई हैं। इंग्लैंड की टीम पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हुई है।
लेकिन इस बार उनकी टीम पिछले दौरों के मुकाबले कुछ अच्छी दिख रही है और उसको देखते हुए लग रहा है कि वे इस बार हार का सिलसिला तोड़ते हुए अपना पहला मैच जीत सकते हैं। हालांकि, उसमें सबसे बड़ा योगदान उनके बल्लेबाजों को देना पड़ेगा, क्योंकि अगर वे अच्छा करेंगे तभी जीत दर्ज की जा सकती है।
एशेज के शुरुआती मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते बाहर हो गए हैं और अब स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे। उन्होंने इंग्लैंड को हमेशा परेशान किया है। तो चलिए जानते हैं कि उनका इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा है।
स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में प्रदर्शन

अलग तकनीक लेकिन नतीजे असरदार
टेस्ट में इस दशक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तकनीक भले ही अन्य बल्लेबाजों की तुलना में अलग है, लेकिन उन्होंने हर कंडीशन में उससे पार पाया है। वे एक दशक से ज्यादा समय से अपनी टीम की बल्लेबाजी संभाले हुए हैं और अभी भी उनके कंधों पर जिम्मेदारी है। बड़े मैचों और सीरीज में उनका प्रदर्शन और भी ज्यादा शानदार हो जाता है।
स्मिथ पर निर्भर है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी
इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम की बल्लेबाजी हर बार की तरह स्टीव स्मिथ पर ही निर्भर है, क्योंकि ओपनर उस्मान ख्वाजा पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं और उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा, यह भी नहीं पता है। यही नहीं, नंबर 3 पर कैमरन ग्रीन खेलेंगे या लाबुशेन, इसका भी अंदाज़ा नहीं है। ऐसे में स्टीव स्मिथ का रोल सबसे अहम हो जाता है, क्योंकि वे सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं और मुश्किल परिस्थितियों में कैसे रन बनाना है, उन्हें बखूबी पता है।
ऑस्ट्रेलिया के अब तक एक्स फैक्टर रहे ट्रेविस हेड का बल्ला भी पिछले कुछ समय से खामोश पड़ा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के कंधों पर ही आ जाती है।
एशेज में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में तो स्मिथ का बल्ला और भी जोरदार तरीके से बोलता है। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 37 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 56.01 की औसत से 3417 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड और भी ज्यादा शानदार है। वहां पर उन्हें आउट करने का इंग्लिश गेंदबाजों के पास कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने घर में 18 टेस्ट में 54.50 की औसत से 1417 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं, पहले मैच में वे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे।
कप्तान के तौर पर स्मिथ का रिकॉर्ड है शानदार
कप्तान के तौर पर स्मिथ का रिकॉर्ड और भी ज्यादा शानदार है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैचों में कप्तानी करते हुए 112.28 की औसत से 786 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। पहले मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी संभालेंगे और कप्तान बनने के बाद उन्हें रोकना नामुमकिन सा हो जाता है।







