Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आगामी 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस बीच कई भारतीय गेंदबाजों ने अपनी काबिलियत को साबित करते हुए इंग्लैंड की धरती पर विकेटों की झड़ी लगाई है। तब इन भारतीय गेंदबाजों ने न केवल अपनी टीम को जीत दिलाई थी, बल्कि इतिहास के पन्नों में भी अपना नाम दर्ज करवा लिया था। आइए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में भी जान लेते हैं।
1. इशांत शर्मा :-
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूचि में पहले पायदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का नाम आता है। इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था।
तब से लेकर अभी तक उन्होंने वहां पर खेले 14 टेस्ट की 22 पारियों में 34 की गेंदबाजी औसत से 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। वहीं इंग्लैंड की धरती पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 का रहा है।
2. कपिल देव :-
इस मामले में दूसरे पायदान पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव का नाम आता है। इस भारतीय दिग्गज ने साल 1979 में इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा उन्होंने वहां पर आखिरी बार साल 1990 में खेला था।
इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड की धरती पर 13 टेस्ट की 22 पारियों में 39.18 की गेंदबाजी औसत से 43 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/125 का रहा था।
3. जसप्रीत बुमराह :-
इस मामले में तीसरे पायदान पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। इस स्टार तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने वहां पर कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं।
इन मैचों की 15 पारियों में उन्होंने 23.78 की गेंदबाजी औसत से 37 विकेट भी लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। इसके अलावा इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा है।
4. अनिल कुंबले :-
इस सूचि में चौथे पायदान पर पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम आता है। इस पूर्व भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच साल 1990 में खेला था। इसके बाद वह वहां पर आखिरी बार साल 2007 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
कुंबले ने ने इंग्लैंड में खेले 10 टेस्ट की 19 पारियों में 41.41 की औसत से 36 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया था। वहीं उनका वहां पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/66 का रहा था। इसके अलावा कुंबले इंग्लैंड की धरती पर एक शतक भी लगा चुके हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।